टीएमबीयू के पीजी बाॅटनी विभाग में पौधों की पहचान, नामकरण, हरबेरियम मेथडोलॉजी व वानस्पतिक चित्रण पर कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर विभाग ने बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया काे प्रस्ताव भेजा था. सर्वे ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है. पीजी बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एचके चौरसिया ने बताया कि कार्यशाला बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एनवायरमेंटल इंफार्मेशन अवेयरनेस कैपेसिटी बिल्डिंग एंड लाइवलीहुड प्राेग्राम के अंतर्गत किया जायेगा. इसका आयोजन 26 से 28 सितंबर तक किया जायगा. इसमें एसएम कॉलेज, मारवाड़ी काॅलेज व पीजी बाॅटनी विभाग में एक-एक दिन कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यशाला चार सत्र में आयोजित किया जायेगा. इसमें पाैधाें की पहचान काे लेकर सैद्धांतिक और प्रायाेगिक दाेनाें स्तर पर कार्यशाला होगा. पाैधाें के नामकरण का तरीका बताया जायेगा. हरबेरियम मेथडोलॉजी में पाैधे के प्राप्त हाेने, उस क्षेत्र में उसके फलने-फूलने, उसके साथ अन्य पाैधाें के विकसित हाेने का अध्ययन पर भी कार्यशाला होगा. साथ ही वानस्पतिक चित्रण के माध्यम से संबंधित पाैधे की पहचान व उसके तरीका की भी जानकारी दी जायेगी. ————————————— आइटीआइ में नामांकन के लिए 17 को जारी होगी सूची बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2024 की काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है. राज्य के 100 से अधिक आइटीआइ की 32 हजार 772 सीटों पर नामांकन के लिए पहली मेधा सूची शुक्रवार को प्रकाशित की जानी था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रकाशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब प्रथम मेधा सूची 17 अगस्त को जारी की जायेगी. सूची के आधार पर चयनित छात्र-छात्राएं 18 से 24 अगस्त तक संबंधित संस्थान में नामांकन करा सकते हैं, जबकि दूसरी मेधा सूची 28 अगस्त को जारी की जायेगी. इसी सूची से नामांकन 28 अगस्त से चार सितंबर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है