विश्व कैंसर दिवस पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

- कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में 250 लोगों की जांच, 20 संदिग्ध मरीज मिले

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:21 PM
an image

विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला गैर संचारी रोग कोषांग व भारतीय दंत चिकित्सा संघ (आइडीए) अंग प्रदेश शाखा की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर कैंसर जागरूकता रैली को झंडी दिखा कर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने रवाना किया. वहीं एएनएम छात्राओं ने कैंसर से बचाव विषय पर नुक्कड़ प्रस्तुत किया. इसके बाद कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में 250 लोगों के मुंह की जांच की गयी. जांच में कैंसर के 20 संदिग्ध मरीज मिले. इन्हें अगले जांच के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर की ओर से इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक के आधार पर कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैला रही है. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने कहा कि पूरे बिहार में अबतक कुल 55 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. जांच में 500 संदिग्ध मरीज एवं 150 कैंसर के कंफर्म मरीज मिले. गर्भाशय के मुख का कैंसर (सर्वाइकल) के रोकथाम के लिए राज्य में निःशुल्क एचपीवी का टीकाकरण शुरू हुआ है. नौ से 14 वर्ष तक की एक करोड़ बच्चियों को टीकाकरण किया जायेगा. तंबाकू का सेवन बंद करने की अपील : कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते जोखिमों को कम करने में मददगार हो सकती है. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ आर्या सुमंत ने बताया कि मुजफ्फरपुर में विभिन्न नवीन सेवाओं का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम में डॉ सनातन ने कैंसर रोगियों के इलाज और प्रबंधन पर जानकारी दी. आइडीए के सचिव डॉ शुभंकर कुमार सिंह ने मरीजों और उनके परिवारों से तंबाकू का सेवन बंद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि तंबाकू कैंसर का प्रमुख कारण है. डॉ साकेत बिहारी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस शिविर में कुल 40 दंत चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. इनमें वरीय चिकित्सक व आइडीए के संस्थापक डॉ विनोद कुमार, डॉ स्वप्निल चंद्र, डॉ नीरज, डॉ संदीप मोदी, डॉ ए वली, डॉ रणवीर, डॉ अभिषेक, डॉ अजय भारती, डॉ सनाथन, डॉ पंकज, डॉ अमृता प्रीतम, डॉ लिपि, डॉ वंदना, डॉ राजकमल सिंह, डॉ राकेश रोशन, डॉ निलेश रंजन, डॉ आरिफ, डॉ दिवाकर, डॉ प्रशांत, डॉ जौहर साजिद, डॉ विलास, डॉ शुभम दत्ता, डॉ शुभम लाल, डॉ संजय कुमार, डॉ अमित, डॉ नवीन, डॉ शिल्पी समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version