सदर अस्पताल भागलपुर में कैंसर जांच शिविर आज

यह आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) अंग प्रदेश भागलपुर शाखा एवं एनसीडी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:19 PM

विश्व कैंसर दिवस को लेकर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुबह 10 बजे से जांच शिविर व जागरूकता रैली का आयोजन होगा. यह आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) अंग प्रदेश भागलपुर शाखा एवं एनसीडी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा. इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली जायेगी. वहीं लघु नाटक के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जायेगी.

30 मरीजों के मुंह के कैंसर की जांच

भागलपुर मायागंज अस्पताल के ओपीडी में स्थित दंत रोग विभाग में 30 से अधिक लोगों के मुंह के कैंसर की जांच की गयी. विश्व कैंसर दिवस को लेकर जांच शिविर सात फरवरी तक चलेगा. यह शिविर होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट मुजफ्फरपुर व भारतीय ओरल एंड मैक्सोफेशियल सर्जन एसोसिएशन की तरफ से लगा है. सीनियर दंत रोग चिकित्सक डॉ रिचा अंगिका ने बताया कि जांच के बाद संदिग्ध मरीजों की बायोप्सी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि शिविर में आये मरीजों को कैंसर से बचाव की जानकारी दी गयी. वहीं कैंसर के कारणों, इनमें तंबाकू सेवन से परहेज का अनुरोध किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version