शरीर में ऐसे लक्षण दिखे तो करायें कैंसर की जांच

- प्रखंडों में भी फरवरी तक चलेगा कैंसर स्क्रीनिंग अभियान, मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल के कैंसर सेवा केंद्र में पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:42 PM

होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर की टीम के द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग अभियान 28 फरवरी तक चलेगा. जबकि मायागंज अस्पताल के ओपीडी स्थित रूम नंबर 11 व सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित रूम नंबर छह में संचालित कैंसर सेवा केंद्र में सालों भर कैंसर स्क्रीनिंग या जांच की सुविधा है. यहां पर ओरल यानी मुंह, स्तन समेत गर्भाशय का मुंह यानी सर्वाइकल कैंसर की जांच हो रही है.

होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर की डीटीओ डॉ श्रुति सागर व डॉ आकांक्षा ने बताया कि इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम है – मरीज को समझें, सिर्फ बीमारी को नहीं. उन्होंने बताया कि समय पर पहचान हो जाने से कैंसर लाइलाज नहीं रहता है. शरीर में विभिन्न तरह के संभावित लक्षण दिखने के बाद लोगों को कैंसर की जांच कराना चाहिए. इनमें मुंह का कम खुलना, मुंह में सफेद धब्बे, घाव हैं. वहीं स्तन में गांठ, स्तन के आकार में परिवर्तन, स्किन के रंग में बदलाव समेत रिसाव दिखने पर कैंसर की जांच करायें. वहीं 30 से 60 वर्ष की महिलाओं को गर्भाशय के मुंह की प्रत्येक तीन वर्ष में जांच करानी चाहिए. लक्षणों में माहवारी बंद होना, कमर में दर्द, मेनोपाॅज के बाद ब्लीडिंग होने के बाद कैंसर स्क्रीनिंग कराना चाहिए. ऐसे लक्षणों के दिखने के बाद जानकारी के लिए जेएलएनएमसीएच के ओपीडी स्थित कैंसर सेवा केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 9470270836 पर कॉल कर सकते हैं. यहां आकर जांच भी करायें.

किस प्रखंड में कब होगा कैंसर स्क्रीनिंग :

केंद्र के नेविगेटर सन्नी कुमार ने बताया कि बुधवार को कैंसर सेवा केंद्र समेत गोराडीह में 115 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गयी. इनमें एक संदिग्ध मरीज मिला. उन्होंने बताया कि छह फरवरी को पीएचसी खरीक में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में आकर जांच करायें. वहीं सात फरवरी को एपीएचसी मुरहन जवनी गोराडीह, आठ फरवरी को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया, 10 फरवरी को रेफरल अस्पताल सुलतानगंज, 12 फरवरी को एपीएचसी उस्तु गोराडीह, 14 फरवरी को एपीएचसी कासिमपुर गोराडीह, 19 फरवरी को एचडब्ल्यूसी खुटाहा गोराडीह व 21 फरवरी को बिशनपुर जिच्छो गोराडीह में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगेगा. इसके अलावा गोराडीह, खरीक, सुलतानगंज व सन्हौला के सभी एचडब्ल्यूसी में यहां के सीएचओ कैंसर स्क्रीनिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version