धूमधाम से शुरू हुई मां भद्रकाली की पूजा, प्रतिमा स्थापित

जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को धूमधाम से मां भद्रकाली की पूजा प्रतिमा स्थापन के साथ शुरू हुई. मिनी मार्केट समीप मुंदीचक, हसनगंज, बरारी, सराय आदि में अलग-अलग आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:42 PM

जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को धूमधाम से मां भद्रकाली की पूजा प्रतिमा स्थापन के साथ शुरू हुई. मिनी मार्केट समीप मुंदीचक, हसनगंज, बरारी, सराय आदि में अलग-अलग आयोजन हुआ.

मुंदीचक व हसनगंज में मां काली की प्रतिमा स्थापित

मुंदीचक में सोमवार की देर रात गाजे-बाजे के साथ मां भद्रकाली की प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा दूसरे दिन मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जायेगा. महिलाएं भजन कीर्तन करेंगी. मंगलवार को सुबह श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. पूजा समिति के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा चंचल ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 1951 में महादेव प्रसाद शर्मा ने करायी थी. उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. तब से लेकर आज उनके परिवार के सदस्य मां भद्रकाली की पूजा उल्लास पूर्वक करते आ रहे हैं. वहीं हसनगंज में विनय कुमार एवं सुदीन राम के संचालन मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी.

सराय नवयूगी काली स्थान परिसर में हुआ भंडारा का आयोजन

श्री श्री 108 नवयूगी काली पूजा समिति की ओर से सराय रेकाबगंज स्थित काली स्थान परिसर में महाआरती व महाभंडारा का आयोजन किया गया. आयोजन में अध्यक्ष प्रकाश सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, मेढ़पति प्रकाश रजक, सचिव विनोद महतो, राजा साह, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक पोद्दार, रामरतन गुप्ता, विजय पोद्दार, रूपेश महता, आशीष गुप्ता, सुधाकर, रवींद्र महतो, देबू प्रसाद, मुन्ना मोदी, सुनील रजक, अनिल रजक, महेश साह आदि का योगदान रहा.

————-

बरारी में मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना

सोमवार की रात आरएचएमटी लेन बरारी में दिवंगत प्रभुनाथ झा के आवास पर धूमधाम से मां भद्रकाली की पूजा हुई. पंडित संतोष कुमार झा ने वैदिक रीति रिवाज से पूजन कराया. यहां 30 वर्षों से भादो अमावस्या पर मां भद्रकाली की पूजा होती है. इस मौके पर अचिन्त्य, जयंत और विजयंत ने कराया. इस अवसर पर अमरनाथ झा, कमलनाथ झा, अंजनी, हरिद्वार प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version