महाशय ड्योढ़ी व पाठकडीह में शुरू हुई मां दुर्गा की पूजा, सुजापुर में आज से
महाशय ड्योढ़ी व सन्हौला पाठकडीह दुर्गा स्थान में जिउतिया के साथ बुधवार को मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी, जो 18 दिनों तक चलेगी.
महाशय ड्योढ़ी व सन्हौला पाठकडीह दुर्गा स्थान में जिउतिया के साथ बुधवार को मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी, जो 18 दिनों तक चलेगी. बांग्ला विधि-विधान से कलश स्थापित की गयी. इसे लेकर गाजे-बाजे के साथ मुख्य पुरोहित समेत सात पंडितों ने गंगा तट पर कलश में जल भरा और दुर्गा स्थान में विधि-विधान से स्थापित किया. वहीं सुजापुर में गुरुवार को पूजा शुरू होगी.
लुटायी गयी कौड़ी, बौधन घट स्थापित
महाशय ड्योढ़ी परिसर में कौड़ी लुटायी गयी. कौड़ी लूटने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. ऐसी मान्यता है कि घर में लूटी कौड़ी रखना शुभ है. इसी दिन बांग्ला बहुल संस्कृतियुक्त मोहल्लों के हर घर में कलश स्थापित किया गया. साथ ही हरेक महिला एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर सुख-समृद्धि के लिए मां दुर्गा का आह्वान किया. पूर्व पार्षद देवाशीष बनर्जी ने बताया कि महाशय परिवार के निजी देवोत्तर ट्रस्ट के तहत डॉ अरविंद घोष, शर्मिष्ठा रक्षित, डॉ दीपछंदा घोष का विशेष योगदान रहा. विधि-विधान में पुरोहित सुभाशीष लाहिड़ी, दिलीप भट्टाचार्य, मिट्ठू आचार्य, सुदीप कुमार सरखेल, मधु यादव शामिल हुए.18 दिनों तक होगी पूजा, बांग्ला विधि में भी अलग पूजन पद्धति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है