श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित दो दिवसीय महिला व पुरुष वर्ग दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में बुधवार की रात कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवान को चांदी की चकती, नगद व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कुश्ती के रेफरी गुलशन यादव ने बताया कि पटना की महिला पहलवान धनवंती को श्रेष्ठ महिला पहलवान घोषित किया गया. पुरुष पहलवान में मेरठ ( यूपी ) के शाकिर नूर को पहलवानी में प्रथम पुरस्कार स्वरूप चांदी की चकती, इक्कावन सौ रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार विजेता पहलवान खगड़िया रोहियार बंगलिया ( खगड़िया ) के चर्चित पहलवान नरेश पहलवान के पुत्र बिहार स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट दीपक यादव को चांदी की चकती, 25सौ रुपये नकद व तृतीय पुरस्कार कटरिया ( कटिहार ) के प्रिंस यादव को चकती व 11 सौ रुपये नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने बताया कि इस दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा से आये राकेश पहलवान ने भी अपना दमखम दिखाया. अन्य क्षेत्रों के पहलवान में सुरभि, प्रियंका, पायल, करण ने दमखम दिखाया. मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव व सरपंच देवेंद्र यादव व अन्य ने विजेता व उप विजेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट पुरुष का उद्घाटन आज
मुरारका कॉलेज में गुरुवार को नारायणी देवी सालारपुरिया मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट पुरुष 2024- 2025 का उद्घाटन होगा. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो (डॉ) जवाहरलाल करेंगे. विशिष्ट अतिथि सांसद गिरधारी यादव, विधायक डॉ ललित नारायण मंडल व सदस्य बिहार विधान परिषद विजय सिंह होंगे. सम्मानित अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो (डॉ) विजेंद्र प्रसाद यादव व सचिव कीड़ा परिषद डॉ संजय जायसवाल होंगे. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दो सितंबर को होगा, जिसमे मुख्य अतिथि खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता होंगे. विशिष्ट अतिथि विवेकानंद पुलिस उप महानिरीक्षक भागलपुर व सम्मानित अतिथि विधायक डॉ ललित नारायण मंडल होंगे. कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है