बाढ़ विस्थापितों को दूसरे जगह देने के लिए पत्र लिखा
टीएमबीयू में कुलाधिपति व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का आगमन संभावित है. ऐसे में बाढ़ विस्थापितों को कहीं और जगह देने के लिए जिला प्रशासन को विवि की प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने पत्र लिखा है.
टीएमबीयू में कुलाधिपति व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का आगमन संभावित है. ऐसे में बाढ़ विस्थापितों को कहीं और जगह देने के लिए जिला प्रशासन को विवि की प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने पत्र लिखा है. अनुरोध किया गया है कि टिल्हा कोठी स्थित पीजी प्राचीन इतिहास विभाग व सेंट्रल लाइब्रेरी जाने वाले रास्ते में बाढ़ विस्थापितों द्वारा बांस-बल्ला से झोपड़ी बनाये जाने से छात्र-छात्राओं को आने-जाने में असुविधा हो रही है. ऐसे में प्रॉक्टर ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि कुलाधिपति व अपर मुख्य सचिव के आगमन को देखते हुए उनलोगों को दूसरे स्थान पर जगह दिया जाये. वहीं, मंगलवार को भी बिंद टोली दियारा के ग्रामीण बड़ी संख्या में नाव से विवि परिसर के पीछे पहुंच रहे थे. लेकिन विवि प्रशासन के निर्देश पर निजी सुरक्षा गार्ड व स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनलोगों को विवि में बांस-बल्ला लगाने से मना किया जा रहा था. उधर, दियारा से आये ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र के पूरी तरह घूस गया है. घरों में कमर भर से ज्यादा पानी भर गया है. बाढ़ का पानी विवि के पीेछे खेती जमीन पर फैल चुका है. लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कुछ शिक्षक के सरकारी क्वार्टर के कैंपस में पानी फैलने लगा है. ———————- लॉ में अबतक 22 स्टूडेंट्स ने लिया नामांकन टीएनबी लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 तीन वर्षीय लॉ कोर्स में प्रथम व दूसरी मेधा सूची से 22 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है. लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम सूची से जनरल कोटा में 29 छात्रों का नामांकन होना था, लेकिन 16 ने ही एडमिशन लिया. वहीं, दूसरी सूची से छह छात्रों ने नामांकन लिया है. सात सीट जनरल कोटा में खाली रह गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को सात सीट सहित सभी कोटावार सीटों की सूची जारी की जायेगी. इस सूची से 16 अगस्त से दाखिला लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है