16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news यशोदा का प्रेम अद्भुत व अतुलनीय : कृष्णा प्रिया

कबरनगर नगर पंचायत अकबरनगर श्रीरामपुर में सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन रविवार को कथा वाचिका कृष्णा प्रिया ने मैया यशोदा का कृष्ण के प्रति प्रेम प्रसंग को सुनाया.

अकबरनगर नगर पंचायत अकबरनगर श्रीरामपुर में सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन रविवार को कथा वाचिका कृष्णा प्रिया ने मैया यशोदा का कृष्ण के प्रति प्रेम प्रसंग को सुनाया. भगवान कृष्ण के प्रति माता यशोदा का प्रेम अद्भुत और अतुलनीय है. यशोदा भगवान कृष्ण को एक दिन में आठ प्रहर भोजन करवाती थी. भगवान ने सात दिनों तक गोवर्धन पर्वत को धारण किया था. गोपी उद्धव संवाद को भागवत का हृदय कहा जाता है. कथा के दौरान भगवान कृष्ण व रुक्मिणी विवाह की झांकी दिखायी गयी. भागवत कथा में पंडित शशिधर झा के मंत्रों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. कथा सुनने के लिए श्रीरामपुर गांव के अलावा आसपास के गांव से भी काफी संख्या में लोग जुट रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य तत्पर हैं.

सत्संग से ही कल्याण संभव : रघुनंदन महाराज

सुलतानगंज पैन गांव में प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय संतमत सत्संग में कई स्थानों के साधु-महात्माओं ने प्रवचन दिया. श्रद्धालुओं को कल्याण का मार्ग बताया. स्वामी रघुनंदन महाराज ने कहा कि व्यक्ति का कल्याण सत्संग से ही संभव है. लोगों में अच्छे संस्कार जरूरी है, जो भगवान के बताये रास्ते पर चलने से होगा. सदाचार, आत्म अनुशासन और जन कल्याण की भावना का होना लोगो में आवश्यक है. कपिल देव जी महाराज ने कहा कि लोगों को संत के बताये मार्ग पर चलने से ही मोक्ष की प्राप्ति होगी. संतमत सत्संग में परमपूज्य स्वामी ध्यानानंद जी महाराज, पुलकित जी महाराज व साधु संतों का प्रचवन हुआ. काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

मकर संक्रांति कल, बाजार में रौनक

सुलतानगंज. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. तिलकुट, तिलबा, लडुआ, चूड़ा के कई अस्थायी दुकान सज गयी है. दही की डिमांड बढ़ने से कई ग्राहकों को दही उपलब्ध नही हो पाया. दूध की किल्लत हो गयी है. दूध की कीमत में उछाल है. चूड़ा,भूरा व गुड़ की जम कर बिक्री हो रही है. पंडित शालीग्राम झा ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व मंगलवार को मनाया जायेगा. सूर्य उत्तरायण हो जायेंगे. आज के बाद शुभ कार्य शुरू होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें