Bhagalpur : सैंडिस कंपाउंड के चाराें ओर लगायी जायेगी पीली पट्टी का निशान, फुटपाथी दुकान लगवाये जाएंगे

सफाई की व्यवस्था बेपटरी होने की शिकायत पर सच्चाई जानने शहर में निकले नगर आयुक्त, गंदगी देखने पर आया यकीन और लिया एक्शन

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:52 AM

= सफाई की व्यवस्था बेपटरी होने की शिकायत पर सच्चाई जानने शहर में निकले नगर आयुक्त, गंदगी देखने पर आया यकीन और लिया एक्शन- राकेश कुमार भारती काे बनाया वार्ड 14 से 32 तक का नया जाेनल प्रभारी

– मनाेज चाैधरी काे जाेनल प्रभारी से हटा कर हेल्प डेस्क का बनाया प्रभारी- नये जोनल प्रभारी को मिली सैंडिस के चारों ओर पीली पट्टी के निशान के अंदर फुटपाथी दुकान लगवाने का निर्देश

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सफाई की व्यवस्था बेपटरी होने की शिकायत पर मंगलवार को नगर आयुक्त इसकी सच्चाई जानने शहर में निकले. उन्होंने अपनी आखों से शहर में फैली गंदगी देखी तो इस पर एक्शन लिया. जाेनल प्रभारी मनाेज चाैधरी काे हटा कर राकेश कुमार भारती काे वार्ड 14 से 32 तक का जाेनल प्रभारी बनाया गया. नगर आयुक्त ने नवनियुक्त जोनल प्रभारी को निर्देश दिया है कि सैंडिस कंपाउंड के चाराें ओर हर दिन सफाई करायेंगे. राेज इसकी निगरानी भी करेंगे. सैंडिस कंपाउंड के चाराें ओर पीली पट्टी का निशान लगवायेंगे, ताकि उसके अंदर ही फुटपाथी दुकान लगे. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जाे कोई दुकानदार पीली पट्टी के बाहर दुकान लगायेंगे, तो उसका चालान काटेंगे. उन्हें इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया.

कूड़े का जमा रहना बताता है सही से काम नहीं हाे रहा

नगर आयुक्त की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि जीराेमाइल से लेकर तिलकामांझी चाैक और इसके बाद आदमपुर हाेकर नया बाजार चाैक तक सड़काें पर कूड़ा डंप था. दिन में 11 बजे तक सड़काें पर कूड़ा जमा रहना बताता है कि सही से काम नहीं हाे रहा है. जाेनल प्रभारी मनाेज काे वहां से हटा कर हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया है. उन्हें निगम में आनेवाले आगंतुकाें की समस्या का निदान करवाने के लिए संबंधित शाखा से समन्वय कराने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version