तीन दिन बाद होती युवक की शादी, रसोई की आग में जलने से उठी चिता

तीन दिन बाद होती युवक की शादी, रसोई की आग में जलने से उठी चिता

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:25 PM

तीन दिन बाद जिस युवक की शादी होनी थी, आग में झुलसने से उसकी मौत हो गयी. बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव के रहने वाले वकील दास के बेटे चंदन कुमार (28) की मायागंज अस्पताल में मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को पीआइ सौंपे जाने के बाद मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. खुशियां आने से पहले ही घर में मातम छा गया. घटना की जानकारी पाकर लड़की पक्ष के लोग भी इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़े दिखे. मृतक चंदन कुमार के पिता वकील दास ने बताया कि वह और उनका बेटा दोनों ही दिल्ली में कमाते थे. शादी तय होने के बाद वे लोग कुछ दिन पूर्व ही गांव आये थे. जहां वे लोग शादी की तैयारी में जुट गये थे. किचन में जैसे ही जलाया माचिस, गैस से लग गयी आग मंगलवार शाम करीब 4 बजे चंदन रसोई में खुद के लिए कुछ बनाने गया था. जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, आग पूरी रसोई में भभक गया. इसी दौरान चंदन बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद वे लोग फौरन चंदन को लेकर पहले स्थानीय अस्पताल गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती युवक की मंगलवार देर रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. पिता ने बताया कि उन्हें आशंका है कि रसोई में लगे एलपीजी सिलिंडर के लीक होने की वजह से गैस फैल गयी थी. जिसका अंदाजा चंदन को नहीं लगा और उसने माचिस जला दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version