बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट (काली विसर्जन घाट) पर शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के दौरान नदी को तैर कर पार कर रहा युवक डूब गया. युवक को डूबता देख कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. पर वह पानी के काफी अंदर चला गया था. करीब डेढ़ घंटे बाद युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान मुसहरी घाट पर ही मौजूद एक कबाड़ी दुकानदार राजेश पोद्दार के पास काम करने वाले सुबोध सदा (30) के रूप में की गयी. शव को नदी से निकालने के बाद मायागंज अस्पताल लाया गया. वहां मौजूद उसके कुछ साथियों ने बताया कि सुबोध मूल रूप से खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के चकहर गांव स्थित वार्ड संख्या 13 का रहने वाला था. घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सुबोध इलाके के ही कुछ लड़कों के साथ मुसहरी घाट पर गया था. जहां नहाने के दौरान ही अचानक उसने तैर कर दियारा तक जाने की बात कही. तैर कर दियारा की तरफ जाने लगा. दियारा से करीब 25 फीट पहले ही वह अचानक डूबने लगा. उसके हाथों को देख घाट पर मौजूद लोग समझ गये कि वह डूब रहा है. इसके बाद कुछ लोग डेंगी लेकर उसे बचाने के लिए निकले. पर तब तक वह डूब चुका था. उस जगह कुछ लोगों ने नदी में गोता लगाकर उसे निकालने का भी प्रयास किया. पर उस जगह गहरायी ज्यादा होने की वजह से लोग नीचे तक गोता नहीं लगा सके. इसके बाद वहां मौजूद मछुआरों की जाल के मदद से युवक को करीब 11 बजे निकाला गया. पर उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में मौजूद सुबोध के साथियों ने बताया कि सुबोध के आगे पीछे कोई नहीं था. पूर्व में ही शादी के बाद उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गयी थी. इसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. उसकी एक छोटी बेटी भी है. वह अपने ननिहाल में ही रहती है. परिवार के तौर पर खगड़िया जिला में ही उसकी एक बहन रहती है. उसे घटना की जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है