टेलर ट्रक व बाइक की टक्कर में, चक्के के नीचे आया बाइक सवार, मौत
टेलर ट्रक व बाइक की टक्कर में, चक्के के नीचे आया बाइक सवार, मौत
– मृत युवक रह चुका है बीसीए का छात्र, पढ़ाई पूरी कर भागलपुर लौट संभाल रहा था पिता का व्यापार – मुंगेर का रहने वाला था मृतक, रानी तालाब क्षेत्र के रमन विहार कॉलोनी में रहता था लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित टोल प्लाजा के समीप मंगलवार दोपहर बाइक और टेलर ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक युवक आदित्य आनंद (25) की मौत हो गयी. मृतक मूल रूप से मुंगेर जिला का रहने वाला था. फिलहाल रानी तालाब स्थित रमन विहार कॉलोनी में रहता था. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक की मौत की पुष्टि की. मिली जानकारी के अनुसार आदित्य आनंद मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व को लेकर घर में दही-चूड़ा खाने के बाद निकला था. कुछ देर बाद ही परिजनों को आदित्य की सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी मिली. घटना की सूचना पाकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे लोदीपुर थाना के पदाधिकारी एसआइ गौतम कुमार ने बताया कि बाइक चालक ने न ही हेल्मेट पहना था और न ही जूते. हेल्मेट बाइक से लटकी हुई मिली. अगर आदित्य ने हेल्मेट पहना होता तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के बाइक नंबर सहित उसकी जेब से उसका मोबाइल और पर्स से उसकी पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी गयी. इधर, मायागंज अस्पताल पहुंचने के बाद बेटे का शव देख मां बदहवास हो गयी. मृतक के पिता संजय कुमार और छोटे भाई मोनू का भी बुरा हाल था. लोदीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक टोल प्लाजा की ओर से जीरो माइल चौक की ओर जा रहा था. बाइक चलाते हुए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान जीरोमाइल की ओर से आ रही एक टेलर ट्रक से उसकी बाइक टकरा गयी. ट्रक चालक ने बाइक सवार को बचाने की भरपूर कोशिश की. बाइक के टकराते ही वह सड़क पर गिर कर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया. आदित्य के परिजनों ने बताया कि आदित्य दो भाइयों में बड़ा था. वह बीसीए की पढ़ाई करने के बाद भागलपुर लौटा था. जहां अपने पिता के बेकरी व्यापार को और बढ़ाने के लिए उनका सहयोग करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है