पुलिस से छुड़वाने की बात कह युवक को जगतपुर ले जाकर पीटा
पुलिस से छुड़वाने की बात कह युवक से मारपीट की
पुलिस से छुड़वाने की बात कह परिजन युवक को जगतपुर ले जाकर मारपीट की. मामला परवत्ता थाना के जगतपुर का हैं. पीड़ित युवक खगड़िया जिला बेलदौर थाना माली के रामचंद्र यादव का पुत्र पिंटू यादव उर्फ नन्हकी है. पिंटू यादव गाड़ी मालिक है. उसके पास पांच पिकअप गाड़ी है. एक गाड़ी का ड्राइवर जगतपुर का मनोज कुमार है. मनोज व उसके भाई को दीपक को इस्माइलपुर थाना पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही थी. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जाह्नवी चौक के आसपास मोबाइल छिनतई हुई थी, जिसमे कुंदन, मनोज, व दीपक का नाम सामने आया था. मनोज के परिजनों ने इसकी सूचना पिंटू यादव को दी. पिंटू यादव इस्माइलपुर थाना पहुंच मनोज से बात की. मनोज व उसके भाई को नाश्ता थाना में करवाया. वह वहां से घर के लिए निकल गया. इस दौरान पुलिस ने मनोज यादव को छोड़ दिया. मनोज के परिजन पीछा करते हुए टेक्नोमिशन स्कूल के पास पहुंच कर पिंटू यादव को रोका. परिजन कहने लगे आपने मनोज यादव को छुड़वा दिया अब उसके भाई दीपक को छुड़वा दो. पिंटू यादव ने कहा कि मैंने इस्माइलपुर पुलिस को इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा. मैं कैसे दीपक को छुड़वा दूं. परिजनों ने पिंटू को बहला फुसलाकर जगतपुर गांव लेकर गये. वहां पिंटू का हाथ पैर बांध कर मारपीट की. पिंटू को जगतपुर गांव घुमाया. पिंटू यादव ने परवत्ता थाना की पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष शंभु कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जाह्नवी चौक के आसपास पिछले दिनों मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. पुलिस अनुसंधान में कुंदन, मनोज व दीपक का नाम आया था. पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ करने के पश्चात पुलिस ने मनोज को छोड़ दिया. उसके बाद दीपक को भी छोड़ दिया. कुंदन की संलिप्तता सामने आयी, ताे पुलिस ने कुंदन को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है