13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 50 फीट तक घसीटा, मौत, विरोध में जाम

एनएच-80 मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

एनएच-80 पर थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी कृत्यानंद दास के पुत्र वरुण दास (25) के रूप में की गयी. वरुण दास अपने ससुराल पक्कीसराय में ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था. जानकारी के अनुसार वरुण दास सुबह करीब 7:00 बजे अपने बच्चों के साथ सड़क पर टहल रहा था. तभी भागलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर वरुण को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के साथ घसीटता हुआ वह 50 फीट दूर तक जा पहुंचा. इस क्रम में गाड़ी भी एक निर्माणाधीन नाले के ऊपर जाकर अटक गयी. उक्त गाड़ी में दूल्हा-दुल्हन सवार थे, जो शादी के बाद मेहरमा जा रहे थे.

दो वर्षीय अभिराज का मायागंज में चल रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बारात गाड़ी में दुल्हा आदित्य कुमार व दुल्हन पूजा व उसके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित घर भेजवाया. सूचना मिलते ही वरुण दास के परिजनों द्वारा आनन-फानन में जख्मी वरुण व उसके पुत्र दो वर्षीय अभिराज को मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां डाॅक्टरों ने वरुण को मृत घोषित कर दिया. जबकि, बच्चे का इलाज जारी है. मृतक वरुण अपने पीछे अपनी पत्नी रिंकू देवी और तीन छोटे बच्चे प्रिया, पार्वती अभिराज को छोड़ कर गये. पत्नी व बच्चे रो-रो कर बेहोश हो रहे थे.

दोपहर बाद दो बजे खत्म हुआ जाम

डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों शव को सड़क पर रख कर 9:00 बजे से मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, घोघा थाना के दारोगा शशि भूषण, एसआइ नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को समुचित सहयोग का आश्वासन देकर 1:55 बजे जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें