बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान युवक डूबा
सड़क के किनारे बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गया
रसलपुर थाना क्षेत्र के मसदाहा गांव के समीप निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के किनारे बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गया. लापता युवक की पहचान एकचारी दलित टोला के नरेश का पुत्र अखिलेश (23) के रूप में हुई है. मृत युवक दो दिन पहले चेन्नई से अपने गांव आया है. वह चेन्नई में रॉयल इंनफिल्ड कम्पनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता था. वह छुट्टी में दो दिन पूर्व ही अपने घर आया था जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य भरत कुमार एवं भोलसर पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि मृतक अपने दो तीन साथी के साथ घूमने गया था. पानी देख कर सभी स्नान करने लगे और इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.अखिलेश के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.मछुआरों व ग्रामीणों ने पानी में काफी खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला सका. रात होने से खोज बंद कर दी गयी.परिजन समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर मौजूद थे. थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि डूबने की सूचना सीओ को दे दी गयी है. खोज के लिए एसडीआरएफ टीम भेजने को कहा गया है. रानी दियारा के डीलर अरुण जायसवाल की अनुज्ञप्ति रद्द अनुमंडल के रानी दियारा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के डीलर अरुण कुमार जायसवाल का अनुज्ञप्ति अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल ने मंगलवार को रद्द कर दिया है. डीलर अरुण जायसवाल के खिलाफ उपभोक्ताओं ने अंगूठा लगवा कर अनाज नहीं देने, कम अनाज तोलने, उपभोक्ताओं के साथ गलत व्यवहार करने, अनाज का कालाबाजारी करने के आरोप लगाये थे. जांच में उपभोक्ता के आरोप सही पाये गये, स्टॉक पंजी के अनुसार गोदाम में अनाज नहीं पाया गया था. अनुज्ञप्ति रद्द करने के पूर्व जन वितरण दुकानदार से एसडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा, लेकिन इनका जवाब संतोषप्रद नहीं रहने से लाइसेंस रद्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है