घर में घुसे युवक की पिटाई, मायागंज रेफर
कृष्णगढ़ मोहल्ला में घर में घुसे एक युवक की जम कर पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया
कृष्णगढ़ मोहल्ला में घर में घुसे एक युवक की जम कर पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचायी. जख्मी युवक ने बताया कि घर वाले के बुलावा पर गया था, जहां मेरा मोबाइल ले लिया. लोगों ने पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया गृहस्वामी महिला के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जख्मी युवक पर अज्ञात के साथ चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप है. जख्मी युवक से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत वार्ड तीन में कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत नगर परिषद की ओर से वार्ड तीन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि वार्ड तीन में पुराने जुते, कपड़े, किताब संग्रह किया गया. जिसे ट्रिपल आरआर सेंटर पर रखा जायेगा.हाईटेंशन तार पर गिरा पीपल का पेड़, 20 घंटे बिजली ठप
देर रात आंधी तूफान से थाना क्षेत्र के हरियो स्थित संकटमोचन मंदिर के समीप हाईटेंशन तार पर विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से अकबरनगर के दर्जनों गांवों में 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. पेयजल के लिए हाहाकार मच गया. सफ्लाई ठप होने से अकबरनगर, हरियो, आलमगीरपुर, छोटी श्रीरामपुर कोठी, इंग्लिश चिचरौंन, पैन, सिमराहा, भवनाथपुर सहित दर्जनों इलाकों में अंधेरा छाया रहा. बिजली गुल होने से मोबाइल, इन्वर्टर सहित अन्य बिजली उपकरण ठप पड़ गये. नयागांव में भी आंधी व बारिश से बिजली तार पर एक वृक्ष गिर गया, जिससे बिजली बाधित रहा. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आंधी तूफान से कई जगह पोल क्षतिग्रस्त होकर उसका तार टूट गया है.घर के आगे से जुगाड़ गाड़ी की चोरी
हरियो गांव के जवाहर लाल साह के घर के बाहर लगे एक जुगाड़ गाड़ी को सोमवार को देर रात चोर ने चोरी कर लिया. पीड़ित ने थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है