22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तेदार के यहां गया युवक लापता, गायब करने का आरोप

.हुजुरनगर गांव में बिलटन चौधरी के घर शनिवार को सनोखर थानाक्षेत्र अबजलपुर के बेचन मंडल का पुत्र मांगन मंडल(24) अपने अन्य चार साथियों के साथ भोज खाने की बात कह कर गया था

पीरपैंती.हुजुरनगर गांव में बिलटन चौधरी के घर शनिवार को सनोखर थानाक्षेत्र अबजलपुर के बेचन मंडल का पुत्र मांगन मंडल(24) अपने अन्य चार साथियों के साथ भोज खाने की बात कह कर गया था. गांव में किसी लड़की पर अबीर देने के नाम पर लड़की के भाई ने मांगन से लप्पड़ थप्पड़ की थी. सनोखर से आये सभी युवक अलग-अलग रास्ते पैदल अपने घरों की ओर निकल गये. चारों युवक अपने घर पहुंच गये, लेकिन मांगन अभी तक लापता है. मांगन की मां कौशल्या देवी ने पीरपैंती थाना में बिलटन निषाद, रविकुमार, टुरिया देवी, लड्डू, विष्णु, मुन्ना,टुन्ना पर अपने पुत्र को मारपीट कर गायब करने का आवेदन दिया है. सूचना पर एसडीपीओ अर्जुन कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष नीरज कुमार सदलबल हुजुरनगर गांव गये व लोगों से पूछताछ की. उन्हें बताया गया कि अबजलपुर से पांच लोग ऑटो में बिलटन चौधरी के यहां गये थे, उनका एक छूटा साथी बाद में वहां साइकिल से आया था. वहां एक ने एक लड़की पर अबीर फेंक दी. लड़की का भाई उंसके साथ मारपीट कर निकाल दिया. मांगन की मां के बयान पर मामला दर्ज कर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है.

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

सन्हौला सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव में पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग मो शखावत(60), मो अब्दुल रहमान (35), मो साजिद (30), मो आजाद(25) गंभीर रूप से जख्मी हैं. एक की हालत गंभीर है. उसका इलाज मायागंज मे चल रहा है. तीनों जख्मियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. जख्मी मो अब्दुल रहमान के बयान पर मो जुबेर, मो शकूर, मो दाऊद, मो हलीम, मो फिरोज, मो जुनेद, मो इरफान, बीबी हसीना खातून, जुबेदा खातून व बीबी अधनिया खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि पुराने जमीन विवाद को लेकर सभी आरोपित लाठी, भाला खंती, गड़ास, पैना लेकर मेरे घर पर जान मारने की उद्देश्य से पहुंच गये और कहने लगा कि उक्त जमीन मेरी है. उस पर तुम लोग नहीं जाना. विरोध करने पर सभी लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये हैंं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें