कार के धक्के से युवक जख्मी
गोपालपुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास कार के धक्के से युवक घायल हो गया
गोपालपुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास कार के धक्के से युवक घायल हो गया. घायल युवक गोपालपुर के सुरेश का पुत्र विकास ने बताया कि वह तीन लोगों के साथ एचपी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था. प्राइवेट कार जिसमें पुलिस का प्लेट लगा था. गलत साइड से आकर धक्का मार दिया, जिससे युवक वहीं पर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने कार चला रहे पुलिसकर्मी सहित कार को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया. घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया.
कल साथ ही किया काम, आज दुनिया से हो गया विदा
अपर रोड स्थित एक्सिस बैंक, शाखा सुलतानगंज में कार्यरत एक बैंक अधिकारी अभिषेक कश्यप उर्फ सोनू कुमार की उनके आवास पर संदिग्ध स्थिति में मौत से बैंक के कर्मी हतप्रभ है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था. जो कल साथ काम किया था, आज सभी को छोड़ दुनिया से विदा हो गया. मृतक के घर बैंक से पहुंचे एक अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक्सिस बैंक शाखा सुलतानगंज में कार्यरत हूं. बुधवार को बैंक क्लोज कर साथ घर गये. बाइक मेरे घर वह लगाता था. उसके घर बाइक लगाने की जगह नहीं है. गुरुवार को बैंक में रिपोर्टिंग टाइम में नहीं आने पर कॉल किया, व्हाट्सएप पर मैसेज किया. कोई जवाब नही आने पर उसके घर पहुंचे. मां बोली की सोया है. रात में खाना खाने के बाद मेरा पैर दबा कर वह सो गया. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि उसका दोनों हाथ शरीर के ऊपर था. सूचना ब्रांच मैनेजर को दी. हाथ के तलत्थी पर कोई नंबर हाथ से लिखा था. कमरे से बाहर निकालने के बाद परिवार के लोग रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के हाथ में मिला जख्म का निशान
मृतक के हाथ पर जख्म का निशान है. चिकित्सक के अनुसार जख्म का निशान चेन से मारने का हो सकता है. पुलिस छानबीन के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण मालूम चल पायेगा. लोग चर्चा कर रहे है कि मृतक के परिवार का पूर्व में किसी रिश्तेदार से जमीन का विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मृतक की मां ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया मौत संदिग्ध लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. फॉरेंसिक टीम ने जांच कर नमूना लिया. डीएसपी चंद्रभूषण ने मृतक के घर पहुंच मां से घटना की जानकारी ली. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है