Bhagalpur news चकरामी में अज्ञात ने युवक को मारी गोली, जख्मी
चकरामी में अज्ञात ने युवक को मारी गोली, जख्मी
नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पास चकरामी गांव के मदन मंडल का पुत्र कुमोद कुमार उर्फ साजन को अज्ञात ने घर के पास चल रहे आनलाइन सेंटर की दुकान में सोये अवस्था में शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गोली मार दी. गोली युवक के ललाट के उपर जख्म कर जा निकली. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं हैं. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जख्मी के भाई प्रमोद ने अज्ञात पर भाई कुमोद को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर लोगों में प्रेम प्रसंग की चर्चा है.
स्कूल के जर्जर भवन समेत बैंच-डेस्क की मांगी सूची
सुलतानगंज बीआरसी में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार ने स्कूल प्रधान के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल की जर्जर भवन, चापाकल खराब, बैंच-डैक्स की कमी आदि की रिपोर्ट मांगी गयी है. बीडीओ ने बताया कि स्कूल प्रधान को निर्देश दिया गया है कि बच्चों के पठन-पाठन में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए जो भी मूलभूत संसाधन है उसे पूरा करें. बच्चों के उपस्थित सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिया गया है. कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी बच्चों को प्रदान किया जाये. बीईओ ने कंपोजिट ग्रांट की राशि जल्द खर्च करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती, बीपीएम पुष्कर कुमार सहित बीआरपी व स्कूल प्रधान मौजूद थे.नौ दिवसीय विष्णु यज्ञ का उद्घाटन
सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के राज गंगापुर में श्रीकांत यादव के नेतृत्व में नौ दिवसीय विष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है. शनिवार को उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार व मसदी पंचायत मुखिया निशा कुमारी ने किया. श्रीकांत यादव ने बीडीओ व मुखिया सहित समाजसेवी को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया. सुबह गाजा बाजा के साथ राज गंगापुर गांव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर कलश में गंगा जल ले पैदल राजगांगापुर यज्ञस्थल पर पहुंचे.युवती मायागंज रेफर
सुलतानगंज मिरहट्टी की युवती सजनी कुमारी(16) को रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. युवती घर में रखे टीबी बीमारी की 60 गोली खा ली. स्थिति काफी खराब हो गयी. गंभीर हालत में उसे रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है