मां की डांट से फरार युवक घर लौटा
मां की डांट से फरार युवक घर लौटा
पीरपैंती. परसबन्ना से मां की डांट से घर से भाग गया युवक बुधवार को स्वयं घर लौट आया व थाना पहुंच अपनी मौजूदगी दर्ज करायी. मां सुशीला देवी ने एक अक्तूबर को पीरपैंती थाना में अपने पुत्र निरंजन कुमार (16) के छह सितंबर को डांटने से फरार होने का मामला दर्ज कराया था. युवक ने पुलिस को बताया कि मोबाइल गुम होने से उसका मां से संपर्क नहीं हो पाया. वह दिल्ली में किसी होटल में काम कर रहा था.पेमेंट मिलने के बाद वह पुनः घर आ गया. जांच अधिकारी पुअनि भूपेंद्र कुमार यादव ने युवक को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने की जानकारी दी.
खरीक में 1954 बच्चों का नहीं बना आधार कार्ड
खरीक. प्रखंड के 13 पछायतों में संचालित सरकारी स्कूलों में नामांकित 26,475 बच्चों में 1954 बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बन सका है. बच्चों का आधार नहीं बनने से स्कूल स्तर पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से ऐसे बच्चे वंचित हैं. प्रखंड साधन सेवी ऋषिकेश कुमार व डाटा इंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानों को ऐसे बच्चों का हर हाल में आधार बनवाने का 15 नवंबर तक का समय दिया गया है. जो प्रधानाध्यापक निर्धारित समयावधि में अपने विद्यालय के छूटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का कार्य पूरा नहीं करते ऐसे प्रधानाध्यापकों को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है