गले से चेन छीन कर भाग रहा युवक पकड़ा गया

सोने का चेन छीन कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2024 1:32 AM

सोने का चेन छीन कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे नगरह की एक महिला अपने परिवार के साथ नवगछिया बाजार सामान खरीदने आई थी. इस दौरान पकड़ा निवासी दिग्विजय कुमार ने महिला के गले से चेन छीन कर भागने लगा. स्थानीय लोगों और महिला ने मिलकर युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

कार के धक्के से युवक जख्मी

गोपालपुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास कार के धक्के से युवक घायल हो गया. घायल युवक गोपालपुर के सुरेश का पुत्र विकास ने बताया कि वह तीन लोगों के साथ एचपी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था. प्राइवेट कार जिसमें पुलिस का प्लेट लगा था. गलत साइड से आकर धक्का मार दिया, जिससे युवक वहीं पर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने कार चला रहे पुलिसकर्मी सहित कार को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया. घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया. सड़क जाम करने पर

सात नामजद व सौ अज्ञात पर मामला दर्ज

एनएच-80 त्रिमुहान चौक के पास बुधवार को सड़क हादसे में दिव्यांग आनंदी मंडल की मौत हो गयी थी. विरोध में ग्रामीण व परिजनों ने तीन घंटे एनएच जाम कर दिया. सड़क जाम मामले में कहलगांव पुलिस ने सात नामजद व 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था, जिसपर कार्रवाई की गयी है. केस दर्ज होने के बाद आम लोगों में रोष है.

कट्टा व खोखा के साथ युवक गिरफ्तार

तिनटंगा करारी गांव से गोपालपुर पुलिस ने एक कट्टा व एक खोखा के साथ युवक मोनू कुमार पिता प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार दहशत फैलाने के लिए मोनू कुमार ने अपने घर के निकट फायरिंग की. फायरिंग की सूचना पर गोपालपुर पुलिस जांच के लिए पहुंची. युवक सोनू के घर से एक कट्टा व एक खोखा मिलने पर उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version