देसी पिस्टल, दो मैगजीन व आठ गोली के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर सैतपुरा कुलकुलिय एमएम मिशन स्कूल के पास से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:37 PM

कहलगांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर सैतपुरा कुलकुलिय एमएम मिशन स्कूल के पास से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खड़हरा के शैलेंद्र यादव का पुत्र चंदन राज है. युवक के पास से एक 7.65 एमएम देसी पिस्टल, दो मैगजीन और आठ गोली बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. कहलगांव थाने में 2021 में मारपीट का एक मामला दर्ज है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

कहलगांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर हाट रोड बजरंगबली के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर सनोखर थाना क्षेत्र महेशखोड़ के महेश मंडल का पुत्र प्रीतम कुमार है. उसके पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया है. जानकारी थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने दी.

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण की जमीन का अधिग्रहण जल्द हो

प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर बुधवार को विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण समिति कहलगांव का शिष्टमंडल डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल मंडल ने डीएम से मांग की है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए, ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके. डीएम ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए भरोसा दिया कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने शिष्टमंडल से अनुरोध किया के भू स्वामियों से अनुरोध कर जल्द से जल्द कागजात तैयार करने को कहा जाए, ताकि अधिग्रहण की प्रक्रिया में विलंब ना हो. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार से जमीन अधिग्रहण के लिए राशि प्राप्त होने वाली है और उसके बाद प्रक्रिया त्वरित गति से शुरू कर दी जायेगी. शिष्टमंडल में प्रो पवन कुमार सिंह, पवन कुमार चौधरी, गौतम कुमार चौधरी, पवन कुमार भारती, प्रवीण कुमार राणा, अंतीचक पंचायत के मुखिया ललिता देवी, शिव शंकर सिंह पारिजात, कमल जायसवाल, शंभु कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version