13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिन में लत्तीपाकर गांव के निकट वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधी को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गोपालपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नवगछिया से अपाचे मोटरसाइकिल के साइकिल से हथियार लेकर डिमाहा गांव आ रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए अभिया मोड़ पर बाइक चेकिंग की जाने लगी. इसी दौरान नवगछिया से अपाचे बाइक से आ रहा युवक बाइक जांच देख कर बाइक खड़ा कर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. जांच के दौरान उसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक की पहचान डिमाहा गांव के विनोद मंडल के पुत्र रुस्तम कुमार के रूप में हुई. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि दुर्दांत अपराधी के कहने पर उसे पहुंचाने जा रहे थे. मामला दर्ज कर रुस्तम कुमार को गिरफ्तार कर मोबाइल व बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

मारपीट में एक महिला सहित सात लोग घायल, एक रेफर

सनोखर व कहलगांव थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए. सनोखर थाना क्षेत्र के बंशीपुर बेला गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुयी, जिसमें घायल सतनारायण प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार सिंह और अजीत कुमार उर्फ सुनील, सुभाष सिंह और पुत्र विदुर कुमार सिंह घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. सनोखर थाना अध्यक्ष रनतेज भारती ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं कहलगांव थाना क्षेत्र के मिल्की जगन्नाथपुर गांव में भाइयों के बीच आपसी जमीनी विवाद के मारपीट में अमरजीत सिंह घायल का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में किया गया. बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं थाना क्षेत्र के भल्लू सूजान के सौरभ कुमार सिंह और शांति नगर मोहल्ला की अमोला देवी घायल का उपचार किया गया. सौरभ कुमार सिंह ने मारपीट की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें