13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड में युवक से मारपीट, मांगी 50 हजार रुपये की रंगदारी, 15 लोगों पर केस दर्ज

शाहकुंड में युवक से मारपीट, मांगी 50 हजार रुपये की रंगदारी, 15 लोगों पर केस दर्ज

शाहकुंड.

बकचप्पर सरौनी गांव का युवक अभिमन्यु कुमार सिंह से रास्ता विवाद में हथियार के बट से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया गया है. जख्मी युवक ने गोबरांय पंचायत के मुखिया पति दौना गांव के पंकज यादव, कोल्हाचक गांव के प्रमोद यादव, बल्ली यादव, गोविंद यादव, जितेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, फुन्ना यादव, राजकिशोर यादव सहित 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी युवक ने कहा कि सजौर बाजार से घर जाने के क्रम में कोल्हाचक पुल के पास आरोपितों ने मारपीट की. इस रास्ते आवागमन करने पर 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. आरोपितों ने युवक के गले का चेन व पाॅकेट से 2800 रुपये छीन लिया. शाहकुंड पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करने के प्रयास में जुटी है.

सजौर में तीन शराबी हंगामा करते पकड़ाये

शाहकुंड. सजौर थाना की पुलिस ने दौना गांव के पुल के पास से शराब पीकर हंगामा करने पर बकचप्पर गांव के शराबी चंद्र शेखर सिंह, नीतेश सिंह व बनर्जी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि शराबी के पास से एक बाइक जब्त की गयी है.

हरपुर गांव के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पर आज देंगे धरना

शाहकुंड. मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित जीआर राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन देंगे. पंस ममता शर्मा, मुखिया पिंटू दास सहित वाई सदस्य, पंच ने इसकी लिखित सूचना बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें