12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई, मायागंज रेफर

औलियाबाद में रविवार दोपहर एक युवक के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद में रविवार दोपहर एक युवक के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में बिहपुर सीएचसी से मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. पीड़ित औलियाबाद के माधव कुमार उर्फ चीकू पिता अजय चौधरी ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि खेत से घास लेकर साइकिल से घर लौट रहा था. कृष्णदेव मिश्र के घर के सामने सुनील मिश्र, सोनू मिश्र, नवीन मिश्र, कामाख्या मिश्र उर्फ कारे, राहुल मिश्र, पप्पू मिश्रा, सुभाष मिश्र, ऋषभ मिश्र, अमित मिश्र लाठी डंडे से लैस होकर सड़क किनारे खड़ा थे. सभी ने घेर कर लाठी डंडा और फाइट से बेरहमी से मारपीट की. मैं बेहोश होकर जमीन पर अधमरा हालत में गिर गया. गिरने के बाद भी मारपीट करते रहे. जब मेरा छोटा भाई राघव कुमार मुझे बचाने आया, तो उसके साथ मारपीट की. जेब से तीन सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है. सुनील मिश्र और नवीन मिश्र के परिवार वाले शराब के कारोबार में शुरू से ही संलिप्त रहे हैं. कई बार शराब मामले में कामाख्या जेल भी काट चुका है. कामाख्या मेरे घर के आसपास शराब की पेटी छिपा कर रखता है, जिसका मैंने पूर्व में विरोध किया था. इसी बात को लेकर मेरे साथ मारपीट की है. केस करने पर जान से मारने की धमकी दी है. कामख्या मिश्र ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार

इस्माइलपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में थानाक्षेत्र के सुदन टोला नवटोलिया के स्व योगेन्द्र मंडल के पुत्र अंगद कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी में सुदन टोला नवटोलिया से 30 लीटर देसी शराब के साथ 50 लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब बरामद की थी. मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है.

कदवा में नशीला पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

कदवा थाना क्षेत्र मिलन चौक सब्जी मंडी के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नशीला पदार्थ के साथ थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा के सुभाष सिंह का पुत्र अस्तुमन कुमार व कदवा बोड़वा टोला के उमेश प्रसाद सिंह का पुत्र मंटु कुमार को गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें