लखनऊ के अयोध्या हाईवे पर इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काट कर भाग रहे बदमाश में सुलतानगंज का एक युवक शामिल है. उसे वहां की पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी गांव का गिरफ्तार आरोपित बलराम बिंद के घर पर कोई पुरुष सदस्य नही है. बलराम कुमार की बहन पुष्पा कुमारी ने बताया कि तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई बलराम है. बलराम की शादी हिंदू रीति रिवाज से 10 वर्ष पूर्व लक्खीसराय जिला के कोकरोड़री गांव के अंजली कुमारी से हुई थी. उसे दो बेटी व एक बेटा है. एक वर्ष पूर्व कोसमा गांव के एक विवाहिता से शादी कर वह फरार हो गया. बलराम एक साल के बाद आज तक लौट कर घर नहीं आया है. बलराम क्या करता है. कहां है परिजन को कुछ नहीं मालूम है. बलराम का पिता बिंदेश्वरी बिंद के साथ बड़ा भाई रवि बिंद पंजाब में मजदूरी करता है. बहन ने बताया कि भाई बलराम एक साल से कभी भी मां-बाप, भाई, बहन या पत्नी से फोन पर बातचीत नहीं किया. उसकी पत्नी बच्चों के साथ कुछ दिनों के लिए मायका गयी है. बलराम के नहीं लौटने पर जीवन यापन करने के लिए बलराम की पत्नी गांव में ही एक किराना दुकान चला कर अपने पुत्र व पुत्री का भरण पोषण करती है. घटना की कोई जानकारी परिवार को नहीं है.
अनुमंडल अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को वॉकी टॉकी से किया लैस
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा गार्ड को वॉकी टॉकी से लैस किया गया है. यह कदम अस्पताल में बढ़ती सुरक्षा जरूरतों और नए निर्माण कार्यों के मद्देनजर उठाया गया है. इस बारे में अस्पताल के मैनेजर रमन कुमार ने बताया कि अस्पताल में नई-नई बिल्डिंग और बेहतर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण था. वॉकी टॉकी के जरिए गार्ड आपस में अलग-अलग चैनलों पर संपर्क बनाए रख सकेंगे, जिससे सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी. सिक्योरिटी एजेंसी सामंता ने इन वॉकी टॉकी उपकरणों की आपूर्ति की है, ताकि सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है