चकरामी गांव में युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
भवानीपुर पंचायत वार्ड सात के बासुदेव राम के सबसे छोटा पुत्र राजा राम (23) ने सोमवार की दोपहर बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली
नारायणपुरभवानीपुर पंचायत वार्ड सात के बासुदेव राम के सबसे छोटा पुत्र राजा राम (23) ने सोमवार की दोपहर बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची भवानीपुर ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी. बताया गया कि मृतक आठ भाई-बहनों में भाइयों में सबसे छोटा था. वह भाई के साथ मजदूरी करता था. मृतक का भाई संतोष राम ने बताया कि वह दोनों भाई सोमवार को गांव में ही मजदूरी कर रहे थे. दोपहर में लंच करने भाई के साथ घर आया. खाना खाकर वापस काम पर चलने को कहा. राजा राम भीषण गर्मी से परेशानी की बात कह घर पर रुक गया. आत्महत्या को लेकर किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग का चर्चा है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जतायी है. मृतक की मां का पूर्व में ही मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के मजदूर पिता बासुदेव राम, भाई संतोष राम, बहन सुलेखा, साबो, रूबी, रानी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इधर बीरबन्ना पासी टोला में बिक्रम चौधरी की पत्नी रूबी देवी (21) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पति ने बताया कि तीन माह की गर्भवती थी. उल्टी व पेट दर्द की शिकायत पर निजी क्लिनिक में इलाज करवाया. सोमवार की दोपहर में मौत हो गयी. रात में महिला के मायका पक्ष के लोग बीरबन्ना पहुंचे व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला का मायका बेगूसराय जिला के सिमरी गांव में बताया गया. दोनों की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. भवानीपुर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो घायल
निर्माणाधीन फोर लेन स्थित छोटी ओलपुरा गांव के सामने तीन बजे सड़क हादसे में पोता के साथ बाइक से लौट रहे दादा की मौत हो गयी. पोता व पोता का मौसा गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर घोघा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के कुशापुर गांव के स्व रोहन दास के पुत्र मंटू दास (50) के रूप में की गयी. बाइक मृतक के पुत्र का साढ़ू सीताराम दास चला रहा था. पोता राघव (6) बीच में बैठा था. घायल सीताराम के अनुसार सबौर के मिर्जापुर गांव ससुराल गया था. मृतक मंटू दास मेरे साढ़ू के पिता थे. मेरे श्वसुर अपने समधी से मिलने गये थे. सोमवार को बाइक से हम लोग लौट रहे थे. बाइक मैं ही चला रहा था. बीच में राघव बैठा था. हमलोग घोघा के छोटी ओलपुरा फोरलेन कार्यालय के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहा हाइवा ने रौद दिया. हाइवा के पहिया के नीचे दबने से मंटू दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सीताराम व बालक राघव का हाथ टूट गया. हम दोनों घायल उपचार करा रहे हैं. मंटू दास को दो पुत्र व दो पुत्री है. घोघा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हाइवा को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है