बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले : रौशनी कौशल

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि किसान बदहाल हैं और पलायन को मजबूर हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:12 PM
an image

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी रौशनी कौशल जायसवाल ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाथ व पैर में हथकड़ी लगाकर अमेरिका से भारतीयों को भेजा गया. यह बिहार व पूरे देश के लिए शर्मनाक है. बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. हर दूसरा युवा बेरोजगार है. युवा कांग्रेस की ओर से चलो वार्ड चलो पंचायत के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कांग्रेस आपके मुद्दे के साथ सशक्त रूप खड़ा है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में जाति जनगणना के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. इस वर्ष राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके हैं. बिहार की स्थिति बेहतर करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के लिए 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. लेकिन किसान बदहाल हैं और पलायन को मजबूर हैं. किसानों के उत्पाद का मूल्य बिचौलिया तय कर रहा है. वह किसानों को बरगलाने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश जी की म्यूट मोड में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. मौके पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चांदनी कुमारी, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित आनंद, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय राणा, भागलपुर विधानसभा अध्यक्ष सुमित साह, नाथनगर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सुलतानगंज विधानसभा अध्यक्ष गौरव कुमार, कहलगांव विधानसभा उपाध्यक्ष नीरज कुमार समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version