सुलतानगंज का युवक अजगैवीनाथ मंदिर स्थित खाई में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला वार्ड संख्या पांच निवासी स्व धर्मदेव मंडल के छोटा पुत्र 27 वर्षीय सिंटू कुमार के रूप में हुई है. इस घटन के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.मृतक के बड़े भाई राजकुमार उर्फ सोनू ने बताया कि सिंटू घर से 12 बजे घूमने के लिए अजगैवीनाथ मंदिर गया था. इस दौरान मंदिर में परिक्रमा की सीढ़ी से गिरने के बाद खाई में चला गया. सूचना मिलने पर हमलोग पहुंचे और गंभीर स्थिति में रेफरल अस्पताल ले गये जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, परिजनों ने मना कर दिया. बताया कि सिंटू अविवाहित था और वीडियोग्राफी का काम करता था. वह दो भाई में छोटा था. एक बहन चंदा कुमारी की शादी हो चुकी है. मां रेखा देवी सब्जी का कारोबार कर घर परिवार को चलाती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह नशे का आदी था. बाइक सवार तीन बदमाश ने मोबाइल छीनकर फरार सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग के कठफुलवा समीप से युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित युवक ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से सुलतानगंज की तरफ फरार हो गए. मामले में पीड़ित मासुमगंज निवासी विक्रम कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. मामले में थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. अगलगी मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आसियाचक पंचायत के नोनसर गांव में धान की टाल में आग लगाने का आरोप लगाते पीड़िता ने थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित प्रेमा देवी ने बताया कि घटना विगत 20 दिसंबर की है. इसमें ढाई बीघा का धान फसल जल कर नष्ट हो गया. मामले में थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है