करंट लगने से युवक की मौत, शादी का समारोह मातम में तब्दील
लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात बिजली का करंट लगने से गांव के पंकज कुमार महतो मौत हो गयी
थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात बिजली का करंट लगने से गांव के पंकज कुमार महतो (36) पिता जयनारायण महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घर में चल रहा शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पंकज कुमार महतो की चचेरी बहन का शादी हो रही थी, सारी तैयारी के साथ भोज चल रहा था, बरात गांव के पास पहुंच चुकी थी. इस दौरान बिजली आ गयी और जेनरेटर को बंद करने के दौरान पंकज कुमार का बिजली से स्पर्श हो गया और मौके पर ही उसकी मौत गयी. जानकारी होते ही ग्रामीण उसे सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराये. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की जिद पर डॉक्टर ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज में भी उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव के सभी लोग सहमे हैं. सूचना फाजीलपुर सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल, सरपंच सिंधु देवी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रासबिहारी महतो सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से मिलने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि परिजनों को दे सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
अलग-अलग सड़क हादसे में पांच यात्री जख्मी, दो रेफर
सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थिति एसएच-84 पर सोमवार को अलग अलग सड़क हादसे में पांच यात्री जख़्मी हो गये, जिसमे दो की हालत गंभीर देख बेहतर इलायज हेतु मायागंज रेफर किया गया है. सन्हौला बाजार स्थिति ओएमजी रेस्टोरेंट के पास बाइक की आमने-सामने की टक्कर में ओलपुरा गांव के विष्णु देव कुमार (20) और सुनैना देवी (19),विक्रम कुमार( 24), प्रीतम कुमार (23) मिल्की गांव जख्मी हो गये हैं. विष्णु देव ओर विक्रम की हालत गंभीर है, उसे मायागंज रेफर किया गया है. यात्रियों ने बताया कि एक बाइक सवार सन्हौला से ओलपुरा अपने गांव जा रहा था, दूसरा बाइक सवार सन्हौला से आ रहा था. ओएमजी रेस्टोरेंट के सामने दोनों में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाइक पर सवार दो-दो यात्री जख्मी हो गये. चारों को सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. दूसरी घटना ताड़र गांव के पास टोटो पलटने से ताड़र गांव के बबलू दास (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे भी सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देख उसे भागलपुर रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है