वेलेंटाइन डे पर यूथ ने किया प्रेम का इजहार, पार्क, उद्यान व रेस्टोरेंट कपल्स से रहे गुलजार
प्यार का कोई रंग नहीं होता, कोई उम्र नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता. प्यार करने वालों के लिए शुक्रवार को वेलेंटाउन डे पर यह नजारा लाजपत चिल्ड्रेन पार्क, जयप्रकाश उद्यान, सैंडिस कंपाउंड, गंगा किनारे बने अलग-अलग स्पॉट पर दिखा.
प्यार का कोई रंग नहीं होता, कोई उम्र नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता. प्यार करने वालों के लिए शुक्रवार को वेलेंटाउन डे पर यह नजारा लाजपत चिल्ड्रेन पार्क, जयप्रकाश उद्यान, सैंडिस कंपाउंड, गंगा किनारे बने अलग-अलग स्पॉट पर दिखा. युवक-युवतियों के अलावा हर उम्र के लोग वेलेंटाइन डे पर प्रेम के रंग में रंगे दिखे और अपने-अपने तरीके से पार्टनर से प्यार का इजहार किया. पार्टनर के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए युवकों ने अलग-अलग तरीकों को अपनाया. किसी का प्यार कबूल हुआ तो किसी को मायूसी का भी सामना करना पड़ा.
एक होटल के मैनेजर ने बताया कि यहां कपल्स को स्पेशल फील करवाने के लिए थीम बेस्ड प्रिपरेशन की गयी थी. इसका भरपूर लुत्फ कपल्स ने उठाया. दावत ए इश्क थीम पर लाइव म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन हुआ. वेलेंटाइन को लेकर युवाओं के साथ ही नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह दिखा. मुख्य बाजार की गिफ्ट दुकानें में रौनक देखते ही बन रही थी.फूल कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि शादी के सीजन में यूं तो गुलाब की मांग वैसे ही बनी रहती है, लेकिन वेलेंटाइन डे होने के कारण गुलाब की मांग और बढ़ गयी. गुलाब के फूल 20 से 50 रुपये पीस तक बिके. गिफ्ट सेंटर संचालक विजय मंगल शर्मा ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल भेंट करने के साथ गिफ्ट का क्रेज रहा. टेडी वियर, फ्लावर, फोटो फ्रेम, चॉकलेट एवं ग्रीटिंग्स की डिमांड रही. इसके साथ म्यूजिकल हार्ट, सिंगिंग डॉल और स्टोन आइटम भी युवाओं को लुभाया. इनके दाम भी 100 रुपए से शुरू होकर पांच हजार रुपए तक थे. पार्टनर को खुश करने के लिए लोगों ने पसंदीदा फ्लेवर और डिजाइन के केक बनवाया. केक कारोबारी रोहित बाजाेरिया ने बताया कि सेलिब्रेशन के समय केक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चाहे वह बर्थडे हो, शादी फंक्शन या सक्सेस पार्टी हो, हम अपनी खुशी केक काट कर जाहिर करते है. मैंगो चीज केक, स्ट्रॉबेरी चीज केक और ब्लूबेरी चीज केक अधिक पसंद किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है