14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय व मांग के अनुसार युवाओं को कौशल विकास की जरूरत

श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर की ओर से बुधवार को जिला स्कूल परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर की ओर से बुधवार को जिला स्कूल परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के जीवन में आये सकारात्मक बदलाव के बारे में सुनकर और देखकर बहुत अच्छा लगा. युवाओं को समय की मांग के अनुसार अपना कौशल विकास करने की जरूरत है, ताकि ऐसे नियोजन मेला में जब आएं तो उनका एक नहीं कई कंपनियां चयन करे और चाहत के अनुसार उन्हें सैलरी भी मिले. उनमें इतना हुनर हो कि कंपनियां उनका ऑक्शन करे और कहे कि इसे तो मैं रखूंगा.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ चौधरी, नियोजन के उप निदेशक शंभुनाथ सुधाकर, नियोजन के सहायक निदेशक भरतजी राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद, आइटीआइ संस्थान के प्रिंसिपल विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत नियोजन के सहायक निदेशक तौसिफ कयूम ने किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि आगे नियोजन मेला लगाने से पहले आने वाले कंपनियों की पहले डिमांड और रिक्तियां जान लें, सभी जाॅब चाहने वाले युवाओं का ब्लॉक स्तर पर मेला व पूर्व रजिस्ट्रेशन कर डिमांड के अनुरूप उन्हें ट्रेनिंग देकर तैयार करें. ऐसा करने से ना तो नियोक्ताओं को खाली हाथ लौटना होगा और ना ही अभ्यर्थियों को. ट्रेनिंग देने के लिए रेशम भवन, सैंडिस कंपाउंड आदि जैसे पर्याप्त स्थान हैं. साथ ही कहा कि इस बार से चार गुना ज्यादा लक्ष्य दिया गया, जिसे जरूर पूरा करें.

40 स्टॉलों पर 2021 आवेदन मिले, 616 का हुआ चयन

नियोजन मेला में 40 कंपनियों व विभागों के स्टॉल लगे थे. यहां रोजगार व कौशल विकास के लिए 2021 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया. इसमें जॉब के लिए 616 आवेदकों का चयन किया गया. मंच संचालन कौशल विकास केंद्र संचालक विजय आनंद ने किया. मौके पर नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद, डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर विवेक कुमार एवं रजी अहमद, डिस्ट्रिक्ट स्किल एक्सपर्ट मनीष पाल, नियोजन कर्मी जैकी एवं मणिकांत, कुशल युवा केंद्र की संचालक चंदना चौधरी, लव कुमार, नीरज कुमार, आतिफ रजी, निवास सिंह, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने 35 को दिया प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने कुशल युवा केंद्र के 35 छात्र-छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र प्रदान किया. आइट्रेट इंफो, सराय की छात्रा मिली चांदनी ने अंग्रेजी में, जाकिरउद्दीन गिलानी नाथनगर की छात्रा आसिफा सिद्दीका ने हिंदी भाषा में कुशल युवा कार्यक्रम के सक्सेस स्टोरी से अवगत कराया. क्रिएसंस ट्रेडिंग के एक छात्र नीतीश सिंह, जो अब वहीं पर एलएफ के रूप में कार्यरत है. प्रमाण पत्र पाने वालों में यास्मिन, अन्नु कुमारी, दाराक्षा परवीन, खुशी भारती, निलेश कुमार, अंशु कुमारी, अभिनव कुमार, मनीषा कुमारी, ओजैफा, कोमल, प्रीति, अचिंत्य सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें