12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध को लेकर तुलसीपुर में युवक को मारी गोली

अवैध संबंध को लेकर तुलसीपुर में युवक को मारी गोली

-ग्रामीण युवक पर गोली मारने का है आरोप, तनाव को लेकर गांव में पुलिस कर रही कैंप

थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में शुक्रवार की देर शाम अवैध संबंध को लेकर युवक को गोली मार दी. घटना में तुलसीपुर निवासी परमानंद साह का 28 वर्षीय पुत्र छोटू साह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार तुलसीपुर गांव पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की बेहद नाजुक स्थित को लेकर देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया. गोली युवक को बाएं तरफ पसली के ऊपर लगी है.

बड़े भाई से प्रेम-प्रसंग के कारण छोटू को गोली मारने की चर्चा

चर्चा है कि गोली मारने वाला आरोपित गांव का ही युवक है. बताया जा रहा है कि एक महिला का छोटू के बड़े भाई से अवैध संबंध है. दो-तीन वर्ष पूर्व छोटू के परिवार के एक सदस्य ने महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसको लेकर शुक्रवार की देर रात दोनों पक्षों के बीच बकझक हुई. इसी दौरान युवक ने गोली चला दी. दोनों पक्षों के बीच संभावित तनाव को देखते हुए खरीक सहित कई थाने की पुलिस तुलसीपुर में कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

टोटो चालक को मारी गोली, प्राथमिकी दर्ज

टोटो चालक को गोली मारकर घायल करने के मामले में ईस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में ईस्माइलपुर के अमन कुमार सहित पांच को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में ईस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चंडी स्थान के टोटो चालक गुड्डु कुमार को साइड नहीं देने पर हुए विवाद में गोली मार दिया, जिसमें गुड्डु को पेट में गोली लगी थी. गुड्डु को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें