सर्द हवाओं पर भारी पड़ा यूथ के नववर्ष का उत्साह, खूब मना जश्न

नववर्ष के पहले दिन को लेकर शहर के पिकनिक स्पॉट, तीर्थस्थल, उद्यान-पार्क, डिजनीलैंड आदि में बड़ी संख्या में पहले दिन लोग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:12 PM

नववर्ष के पहले दिन को लेकर शहर के पिकनिक स्पॉट, तीर्थस्थल, उद्यान-पार्क, डिजनीलैंड आदि में बड़ी संख्या में पहले दिन लोग पहुंचे. उन पर सर्द हवाओं व कंपकंपाती ठंड का कोई असर नहीं दिखा. यूथ का उत्साह ठंड पर भारी पड़ा.

सैंडिस कंपाउंड मुख्य द्वार, कुप्पाघाट मार्ग, बूढ़ानाथ चौक, डिजनीलैंड में इतनी भीड़ उमड़ी कि लोगों के पैर रखने की जगह नहीं थी. जयप्रकाश उद्यान, हवाई अड्डा, टिल्हा कोठी में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. हवाई अड्डा परिसर में शाहजंगी का परिवार फोर व्हीलर से भोजन का सारा सामान लेकर पहुंचा था. इसमें पांच परिवार की टोली शामिल थी. कई लोग भोजन तैयार करके पिकनिक मना रहे थे.

इधर विक्रमशिला महाविहार, मंदार हिल, कुप्पाघाट, जैन सिद्धक्षेत्र, संग्रहालय, भीम बांध, लाजपत चिल्ड्रेन पार्क में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए युवाओं की टोली जमी रही. मंदारहिल ट्रेन, बस व अन्य वाहनों से अहले सुबह सैकड़ों लोग गये. इसके अलावा बांका स्थित ओढ़नी डैम, लक्ष्मीपुर डैम आदि भी गये.

————–

180 रुपये तक खड़ा चिकेन, तो 800 रुपये तक मटन की हुई बिक्री, हरी सब्जियां सस्ती

नववर्ष को लेकर जहां नॉनवेज की कीमत चढ़ गयी थी. हरी सब्जियां सस्ती हो गयी थी. खड़ा चिकेन 140 से 180 रुपये किलो, तो मटन 650 से 800 रुपये किलो ग्राम तक बिके. भीखनपुर गुमटी नंबर तीन से लेकर त्रिमूर्ति चौक तक मटन खरीदने के लिए सुबह से ग्राहकों की लाइन लग गयी थी.

हरी सब्जियों की मंडी गिरधारी साह हाट, तिलकामांझी, मंदरोजा, आदमपुर, भीखनपुर, मिरजानहाट आदि में फूलगोभी, पत्तागोभी आदि की कीमत बहुत गिर गयी. जो 15 दिन पहले 30 से 50 रुपये पीस तक बिक रहे थे, वहीं 30 से 50 रुपये में पांच से 10 पीस तक मिल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version