सड़क निर्माण को लेकर जिप सदस्य की भूख हड़ताल जारी
सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिप सदस्य शनिवार कोअश्चितकालीन भूख हड़ताल डटे हैं
एनटीपीसी परियोजना प्रभावित क्षेत्र की विभिन्न जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर जिप सदस्य जनार्दन आजाद ने शनिवार को एनटीपीसी के टेंपरेरी टाउनशिप परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. जनार्दन आजाद ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के आसपास की सभी सड़क की स्थित अत्यंत खराब होने की शिकायत कर इसे जल्द से जल्द सही कराने का आग्रह किया था. एनटीपीसी के पदाधिकारी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि बरसात में उभरे गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है. एनटीपीसी प्रबंधन सड़क को मोटरेबल कराने और निर्माण का समय सीमा तय करें. जिप के समर्थन में पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान, कंचन आजाद, सुनीता देवी, मनोहर मंगल, प्रीतम कुमार, रवि शेखर समेत करीब एक दर्जन लोग धरना पर बैठे थे. एनटीपीसी प्रबंधन से दूसरे राउंड की बातचीत चल रही है. एनटीपीसी के पीआरओ रवि नारायण ने बताया कि प्रबंधन ने उनकी मांगों को मान लिया है. रोड को मोटरेबल करने की प्रक्रिया में तीन चार रोज लगने की संभावना है. जिप सदस्य काम शुरू करने के बाद हड़ताल समाप्त करने की मांग पर अड़े हैं. समाचार लिखे जाने तक भूख हड़ताल जारी है.
सड़क पर जलजमाव से सामान लदा टोटो पलटा
सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ कमरगंज पंचायत के एनएच- 80 पर गड्ढे से शनिवार को जलजमाव हो गया. वाहनों के आवाजाही में गड्ढे का पता नहीं लगने से दुर्घटनाएं हो रही. मुखिया भरत कुमार ने कहा कि सड़क की हालत दयनीय है. एक सामान लदा टोटो पलट गया. चालक जख्मी होने से बच गया. सामान सड़क पर बिखर गया. शुक्रवार को भी एक टोटो पलटा था, जिसमें चार लोग जख्मी हो गये थे. सड़क मरम्मत करने की मांग की गयी है.गंगा महाआरती का आयोजन
श्रावणी मेला में मां गंगा की भव्य महाआरती शनिवार को हुई. नमामि गंगा घाट व अजगैवीनाथ गंगा घाट पर भव्य गंगा महाआरती जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के तत्वावधान में की गयी. संयोजक संजीव झा ने बताया कि गंगा महाआरती पंडितों ने बनारस की तर्ज पर की. कांवरिया सहित आम लोगों की भीड़ रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है