Bharat Bandh: भारत बंद का पटना में दिखा व्यापक असर, डाकबंगला चौराहा बना रणक्षेत्र, पुलिस वालों ने भारत बंद समर्थको पर किया लाठी चार्ज

bharat band: आरक्षण के मुद्दे में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज बुधवार को देश भर के 21 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है

By Puspraj Singh | August 21, 2024 2:00 PM

Bharat Band: आरक्षण के मुद्दे में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज बुधवार को देश भर के 21 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए भारत बंद का आह्वाहन किया है. राजद बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है. पटना में भारतबंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पटना के डाकबंगला के पास प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा है.इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में भी घुस गए हैं.

पुलिस ने भारत बंद समर्थकों पर किया लाठी चार्ज

जानकारी के अनुसार भारत बंद समर्थकों ने डाक बंगला के पास उत्पात मचाया है. और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. भारत बंद समर्थकों ने सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर उन्हे क्षतिग्रस्त कर दिया है. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया है. प्रदर्शनकारी आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

एसडीएम पर भी चली लाठी

पटना का डाक बंगला रण भूमि बन गया जब प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.इस लाठी चार्ज के दौरान पुलिस वालों ने गलती से एसडीएम पर भी लाठी चला दी.

भारत बंद को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पटना में भारत बंद को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. डाक बंगले के पास एक बैरकेडिग रखी हुई है. वहीं प्रदर्शनकारियों का जत्था पहुंच चुका है ऐसे में चारो तरफ से भारत बंद की भीड़ डाक बंगलेबके पास पहुंचने लगी है. डाक बंगले के पास के चौराहे का यातायात बिलकुल ठप पड़ गया है.डाक बंगले के पास वाटर कैनन टीम अलर्ट किया गया है.

Next Article

Exit mobile version