17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो

Live Bharat Bandh (भारत बंद) in Bihar, Farmers Protest News Update: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farmers Bill) के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. बिहार में किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल दिख रहा है. भारत बंद की योजना 11 बजे से थी लेकिन सुबह 6 बजे से ही राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए. बंद को लेकर प्रशासन 11 बजे से तैयारी कर रहा था लेकिन भाकपा माले, सीपीआई के साथ अन्य समर्थक दल सुबह से ही सड़क पर उतर गए. इससे बंदी सुबह 6 बजे से ही प्रभावी हो गई. महागठबंधन (Maha gathbandhan) में राजद के कार्यकर्ता (RJD workers) सुबह -सवेरे ही भारत बंद को सफल करने के लिए सड़क पर उतरे. पटना-गया मार्ग (Patna-Gaya) पर जहानाबाद(Jehanabad) सहित कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर रखा है. रोड पर टायर जला दिए गए हैं. बिहार में भारत बंद के हर अपडेट के लिए बने रहें Prabhat khabar के साथ

लाइव अपडेट

भारत बंद पर जदयू-भाजपा की प्रतिक्रिया, कहा- किसानों की नहीं थी भागीदारी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पथ निर्माण सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि कानून के खिलाफ विपक्षी दलों के भारत बंद को फ्लॉप शो करार दिया. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा इसमें किसानों की भागीदारी नहीं थी. वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को कृषि कानून के खिलाफ विपक्षी दलों के भारत बंद काे विफल बताया है.

प्रदर्शनकारियों ने कोरोना से बचाव के दिये गये संदेश के पोस्टर को भी फाड़ दिया

भारत बंद के दौरान कई राजनैतिक दलों के समर्थकों ने नौ बजे सुबह से दो बजे दिन तक पांच घंटे तक डाकबंगला चौराहा को अपने कब्जे में रखा. इस दौरान चौक से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन ठप रहा. समर्थकों की मजिस्ट्रेट व कोतवाली पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई और धक्का-मुक्की हुई. इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के बैनर व पोस्टर को फाड़ डाला. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के दिये गये संदेश के पोस्टर को भी फाड़ दिया.

NDA का दावा- फेल रहा भारत बंद

बिहार में भारत बंद को सत्ताधारी राजग सरकार में शामिल दलों ने जहां फ्लॉप करार दिया है वहीं विरोधी दलों का दावा है कि सूबे के किसानों ने भारत बंद को सफल बनाया है. विपक्षी दलों द्वारा सफल भारत बंद के दावों पर पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है पूरे देश में बन्द का कोई असर नहीं है. वहीं, भाजपा सांसद अजय निषाद ने भारत बंद को विफल करार देते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी किसान बिल लाकर उनके फसलों को औने-पौने दामों में खरीदने वालों को करारा जवाब दिया है. पीएम मोदी किसानों के हितैषी हैं.

भारत बंद के दौरान नदारद रहे तेजस्वी यादव

भारत बंद का असर पूरे बिहार में देखने को मिला. पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, कांग्रेस के बड़े नेता और वामदल के भी कई नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते दिखे लेकिन आश्चर्य की बात है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भारत बंद में कहीं भी नहीं दिखे. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए अगर सरकार मुझे फांसी पर लटका देगी तो मंजूर होगा.

Bharat Bandh In Bihar: बिहार में टला बड़ा हादसा, नहीं रुकी ट्रेन, बाल-बाल बचे ट्रैक पर खड़े दर्जनों बंद समर्थक

दरभंगा में राजद का अर्धनग्‍न प्रदर्शन

भारत बंद के दौरान हाजीपुर में गांधी सेतु से लेकर रामाशीष चौक तक लंबा जाम रहा. बेगूसराय में एनएच-31 पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. किशनगंज में बंद को लेकर सड़कों पर सन्नाटा दिखा. फारबिसगंज में सड़क पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. छपरा, भागलपुर में राजद कार्यकर्ता घूम-घूमकर बाजार बंद कराते रहे. दरभंगा में युवा राजद कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्‍न प्रदर्शन किया.

बंद विपक्ष का, किसानों का नहीं

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह किसानों का या उनके लिए आंदोलन नहीं है. यह केवल विपक्ष का बंद है. उन्‍होंने कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया. इधर, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भारत बंद को लेकर विपक्ष पर कविता के माध्‍यम से वार किया है. उन्‍होंने लिखा है- हे कांग्रेस तेरे खेल निराले, पिस रहे हैं भोले-भाले. थोड़ी तो खुद पर शर्म करो, देश पर थोड़ा रहम करो.

राजद विधायक ने बांटा गुलाब

भारत बंद के दौरान बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत कुछ अलग ही अंदाज में दिखे. वे सड़क पर चलते हुए लोगों को गुलाब का फूल और धान की बाली देकर बंद का समर्थन करने की अपील की.

मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने की दूल्हे से बदतमीजी

मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने दूल्हे के साथ बदतमीजी की. साथ ही राहगीरों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस उन्हें समझाने बुझाने में जुटी रही लेकिन समर्थक के नाम पर हुड़दंग लड़के अपने जुनून में मारपीट करने पर अमादा रहे.

शेखपुरा में पीएम मोदी का पुतला फूंका

भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने शेखपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेतृत्व में पुतला दहन पटेल चौक पर किया गया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

Bharat Bandh in Bihar: बिहार के कई शहरों में बंद का व्यापक असर

किसान बिल के विरोध में बिहार के कई शहरों में महागठबंधन ने शहरी क्षेत्र को बंद कराया. सुबह से कई दलों के लोग जुलूस निकालते हुए अलग-अलग सड़कों पर घूमते रहे और मुख्य रूप से स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया. महागठबंधन के पांचों घटक दल राजद कांग्रेस भाकपा माले, भाकपा, माकपा सहित अन्य कई संगठनों ने बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पटना, अररिया और सुपौल सहित कई जगहों से बंद समर्थक और पुलिस के बीच धक्कामुक्की की खबर है.

शिवहर में बैलगाड़ी पर निकले आरजेडी विधायक चेतन आनंद

भारत बंद के दौरान शिवहर में राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान राजद विधायक चेतन आनंद बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले. चेतन आनंद पहली बार विधायक बने हैं. वे पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद के बेटे हैं.

अररिया में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस आमने सामने

अररिया के फारबिसगंज में भारत बंद में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता-पुलिस आमने सामने आ गए. पुलिस की केस दर्ज करने और गाड़ी चढ़ाने पर भड़के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी चुनौती. कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कहा कि हिम्मत है तो गोली चलाओ. उधर, नरपतगंज में किसान नेताओं एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने नरपतगंज बाजार में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सुबह 10 बजे के बाद से ही फोरलेन हाईवे को जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

RJD विधायक ने बाजार कराया बंद

बिहार के गया जिले के बेलागंज से राजद विधायक सुऱेंद्र प्रसाद ने अफने कार्यकर्ताओं के साथ बेला बाजार में प्रदर्शन कराया. जो दुकानें खुली थी उसे जबरन बंद कराया.

Bihar Bandh in patna: पटना के डाकबंगला चौराहा पर उत्‍पात, पुलिस से हाथापाई

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो
Bharat bandh in bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो 1

पटना के अशोक राजपथ पर राजद नेताओं ने भारत बंद के समर्थन में बेली रोड मोड़ से जुलूस निकाला. उधर, पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारी उत्‍पात पर उतर आए. डाक बंगला चौराहा पटना का हृदय माना जाता है. वहां आंदोलनकारी उत्‍पात पर उतर आए. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई पर उतर आए. थोड़ी देर तक झड़प की स्थिति रही. हालांकि पुलिस बलों ने मामला संभाल लिया. चौराहे पर बड़ी संख्या में बंद समर्थक धरना दे रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता वाहनों को जगबरन रोक रहे हैं.

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो
Bharat bandh in bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो 2

pappu yadav News: पप्पू यादव सड़क पर निकले

किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी शामिल है. पटना में पप्पू यादव खुद भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने पटना (Bharat Bandh in patna) के डाकबंगला चौराहा को जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए. प्रदर्शन के दौरान किसान के लुक में हाथो में कुदाल लेकर पप्पू ने प्रदर्शन किया. पप्पू यादव ने किसान का बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल किसानों को खत्म करने वाला है.

Bharat Bandh in Bihar: बड़ी संख्या में उतरे बंद समर्थक

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो
Bharat bandh in bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो 3

तीन कृषि कानून वापस लेने और बिजली बिल 2020 वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में भाकपा माले,अखिल भारतीय किसान महासभा,राजद,जाप,लोजद,भीम आर्मी के नेता व कार्यकर्ताओं ने दाउदनगर में भखरुआं मोड़ को जाम कर दिया है.बंद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

मुंगेर में बंद समर्थकों का प्रदर्शन

मुंगेर में मंगलवार को किसानों के भारत बंद के आह्वान पर कृषि कानून के खिलाफ शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सुबह लगभग दस बजे जुबलीवेल के समीप सड़क जाम कर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया. प्रतिरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ता किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे.

Jehanabad News: जहानाबाद-सुपौल में ट्रेन रोकी

जहानाबाद में बंद समर्थकों ने पलामू एक्सप्रेस को रोक दिया. इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थे. राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को राजद कार्यकर्ताओं ने पावापुरी हाल्ट पर रोकने की कोशिश की. ज्यादा कोहरा होने के कारण ट्रैक पर खड़े राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम के ट्रेन चालक देख नहीं पाया जिसके कारण जिस जगह पर खड़े होकर विरोध करते थे वहां पर ट्रेन नही रुकी,जिसके कारण राजद कार्यकर्ताओं को रेल की पटरी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. गनीमत यह रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ. सहरसा -राघोपुर 05516 डाउन ट्रेन को भी लोहियानगर रेलवे ढाला के पास रोक दिया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल

बिहार में किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल दिख रहा है. भारत बंद की योजना 11 बजे से थी लेकिन सुबह 6 बजे से ही राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए. बंद को लेकर प्रशासन 11 बजे से तैयारी कर रहा था लेकिन भाकपा माले, सीपीआई के साथ अन्य समर्थक दल सुबह से ही सड़क पर उतर गए. इससे बंदी सुबह 6 बजे से ही प्रभावी हो गई. इसका आम इंसान पर बड़ा असर देखने को मिला. ट्रेन और बसों के साथ आम इंसान से जुड़ी हर सुविधाओं को बाधित करने का प्रयास किया गया, जिससे पूरे प्रदेश में लोगों को काफी परेशानी हुई. किसानों के लिए हो रहे विरोध में विभिन्न संगठनों का रुख सुबह से ही उग्र दिख रहा है.

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो
Bharat bandh in bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो 4

बाजारों और बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा

जहानाबाद और अरवल जिले में कृषि कानून के खिलाफ राजद, माले समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. सुबह से ही चौक चौराहों पर झंडा बैनर लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. काको मोड़, अरवल मोड़ के अलावा अन्य चौक चौराहों को जाम कर दिया गया. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. आंदोलन में शामिल लोग केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वहीं बाजारों और बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बसों तथा अन्य वाहनों का परिचालन भी करीब करीब बंद है.

Sitamrahi News: सीतामढी में प्रदर्शन

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो
Bharat bandh in bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो 5

भारत बंद के दौरान रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना सिंघवाहिनी पंचायत के चर्चित मुखिया रितु जायसवाल समेत अन्य कई नेता उतरे सड़क पर, सीतामढ़ी के मेहसौल चौक पर धरने पर बैठ कर रहे हैं प्रदर्शन.

Bhart band in Bihar: बिहार में गहराने लगा बंद का असर

बिहार में अब बंद का असर गहराता दिख रहा है. उत्तर से दक्षिण बिहार तक जगह-जगह भारत बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. हर शहर के प्रमुख चौराहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर में भी बंद समर्थक सड़कों पर निकलने लगे हैं.

खगड़िया में भी सड़कों पर उतरे भारत बंद समर्थक

भारत बंद समर्थक खगड़िया में भी सड़कों पर उतर चुके हैं. उन्‍होंने खगड़िया के राजेंद्र चौक पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है. बंद को लेकर पूर्णिया, मुंगेर, बेगूसराय व समस्‍तीपुर में भी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व समर्थक सड़कों पर आ चुके हैं.

आरा-पटना और आरा-मोहनिया हाईवे जाम

भारत बंद को लेकर भोजपुर जिले में वामपंथी संगठनों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. उन्‍होंने आरा में आरा-पटना राजमार्ग व जगदीशपुर के इसाढ़ी के पास आरा-मोहनिया एनएच-30 को जाम कर दिया है. सड़क जाम के साथ जबरदस्त नारेबाजी हो रही है.

पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में प्रदर्शन किया

भारत बंद को समर्थन देते हुए पप्पू यादव (Pappu yadav) की पार्टी जाप (JAP) के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन किया. बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि - कथित आत्मनिर्भर भारत में किसानों को अडानी-अंबानी निर्भर बनाना चाहती है सरकार, इसलिए इसका जमकर करें विरोध!

मुजफ्फरपुर में राजद कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन

भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में बंद समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रैफिक जाम किया. वहीं जीरो माइल पर राजद कार्यकर्ताओं उग्र प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आगजनी कर ट्रैफिक रोक दिया है. बिहार में कई जिलों में महागठबंधन के भारत बंद समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया है. वहीं कई जिलों में ट्रेनों के भी रोके जाने की सूचना है.

औरंगाबाद में महागठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन

Bharat Bandh In Bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो
Bharat bandh in bihar : जदयू-भाजपा ने विपक्षी दलों के भारत बंद को बताया फ्लॉप शो 6

औरंगाबाद में महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ भारत बंद सफल बनाने के लिए रमेश चौक को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह,राजद नेता सुबोध कुमार सिंह सहित दर्जनों नेता शामिल हैं. विधायक ने कहा कि सरकार किसान विरोधी बिल लागू किया हैं. इससे किसानों को कोई फायदा नही होगा बल्कि पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए बिल को लागू किया हैं. इसे हरहाल में खत्म करना होगा, नही तो आंदोलन जारी रहेगा.

दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

दरभंगा के गंज चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया.

बिहार में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

भारत बंद को लेकर पटना जिले में 150 मजिस्ट्रेट, 1400 पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी के स्तर पर संयुक्त आदेश भी जारी कर दिये गये हैं और अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सड़क जाम या रेल रोकने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. खास बात यह है कि आंदोलन के दौरान कोई उपद्रव न करे, इसके लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया है. इ

कई जिलों में रोकीं गई ट्रेनें, कई जगह हाईवे जाम

सुपौल में मंगलवार अहले सुबह महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. राजद, वाम दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह लगभग 8 बजे ही लोहिया नगर रेलवे ढाला को जाम कर ट्रेन परिचालन और एनएच 327 पर सड़क परिवहन को बंद कर दिया.जहानाबाद में भी ट्रेन रोक दी गई है. पटना गया मार्ग (एनएच-83) पर कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ता उतर आए हैं. बस-ऑटो सेवाएं प्रभावित हैं.

आवश्यक सेवाओं को बंद करने की कोशिश

तमाम विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं तो उधर भारत बंद को लेकर एजेंसियों ने तमाम एहतियात बरते रहे हैं. सुरक्षा सख्त है, लेकिन ये भी कोशिश है कि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए.कई दल सड़कों पर उतरेंगे, जबकि कई दलों का मौन समर्थन रहेगा, हालांकि, बंद के समर्थन को लेकर सभी दलों ने संयुक्त रूप से कोई कार्ययोजना नहीं तैयार की है. राजद, वाम दल के अलावा अन्य छोटे दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर आयेंगे. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद करने की कोशिश होगी. जबकि कांग्रेस की ओर से बंद समर्थन में अपनी गतिविधियों को लेकर कोई सूचना नहीं जारी की गयी है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें