Bharat Bandh Live Updates: भारत बंद के बीच पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल बैठक

Bharat Bandh Live Updates: केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को विभिन्न माध्यमों से बिहार बंद की मिल रही सूचनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 5:44 PM
an image

मुख्य बातें

Bharat Bandh Live Updates: केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को विभिन्न माध्यमों से बिहार बंद की मिल रही सूचनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया है.

लाइव अपडेट

अरवल में एसपी साइकिल से कर रहे निरीक्षण

अरवल में भारत बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्थानीय एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी साइकिल से कर रहे है निरीक्षण. कुर्था में उपद्रवियों पर निगरानी के लिए ड्रोन से रखी जा रही है नजर

गया में इंटरनेट बहाल करने की मांग

गया में इंटरनेट बंद करने पर सैंकड़ों इंटरनेट उपभोक्ता बोधगया थाना पहुंचे. पुलिस प्रशासन से सेवा बहाल करने की हो रही मांग.

बिहार में भारत बंद का आंशिक असर

बिहार में भारत बंद का आंशिक असर देखने को मिला. पटना में 4 दिनों में 877 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान उपद्रवियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बिहार के सभी जिलों में भारत बंद का सख्ती से पालन हो रहा है.

भारत बंद का असर बिहार में मिलाजुला

भारत बंद का असर बिहार में मिलाजुला है. इसका असर पटना में नहीं दिख रहा है. वहीं मुंगेर में प्रशासन सख्त है. दुकानें खुली हुई है.

भागलपुर में भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट

भागलपुर में भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, शेखपुरा में ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है.

लखीसराय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

भारत बंद को देखते हुए लखीसराय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. लखीसराय में विशेष निगरानी रखी जा रही है. यहां उपद्रवियों ने अधिक उत्पात मचाया था.

पटना में स्कूल कॉलेज और कोचिंग सब बंद

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है. भारत बंद का असर पटना में नहीं दिख रहा है. सीएम का जनता दरबार आज स्थगित कर दिया गया है. स्कूल कॉलेज और कोचिंग सब बंद है. बिहार में 348 ट्रेनें रद्द है.

पटना में भारत बंद का असर नहीं

पटना में अग्नीपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का असर आज नहीं दिख रहा है. अशोक राजपथ पर कुछ छात्र संगठन विरोध कर रहे है. पूरे शहर में स्थिति सामान्य है.

युवाओं का आज भी विरोध प्रदर्शन जारी

बक्सर में युवा कांग्रेस अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है. इधर, अररिया में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, फारबिसगंज में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे है. युवाओं ने फारबिसगंज जोगबनी रेलखंड को जाम कर दिया है.

दानापुर में सड़क पर उत्पात

भारत बंद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो दानापुर का बताया जा रहा है जहां सड़क पर उत्पात मचा रहे युवा एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. हाथ में पेट्रोल का बोतल लेकर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस असहाय है.

रेल सेवा बाधित

भारत बंद के बीच बिहार में ट्रेनों का परिचालन फिर एकबार बाधित है. रेलवे ने अधिकतर ट्रेनों को सोमवार को भी कैंसिल रखा है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों का परिचालन देर शाम होगा.

पटना में अग्नीपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में विरोध प्रदर्शन का छठवां दिन है. पटना में अशोक राजपथ पर कई छात्र संगठनों ने आंदोलन कर रहे है. इस दौरान अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे है.

पटना में बंद का नहीं दिख रहा असर

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है. पटना में बंद का असर नहीं दिख रहा है. सामान्य दिन की तरह ही परिचालन हो रहा है. पटना के प्रमुख जगह पर पुलिस फोर्स तैनात है.

भारत बंद को लेकर प्रसाशन अलर्ट

बिहार में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. भारत बंद को लेकर प्रसाशन अलर्ट है. शेखपुरा रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. भारत बंद के दौरान देशभर में 350 ट्रेनें कैंसिल हो गयी है. बिहार में सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर है. 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है.

महागठबंधन के सभी विधायक 22 जून को करेंगे पैदल मार्च

युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर 22 जून की सुबह 9 बजे महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. इसकी जानकारी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी है.

20 जिलों में 24 घंटे के लिए बढ़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोक

केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में नियुक्ति को लेकर पिछले तीन दिनों तक लगातार चले बवाल के बाद आज पांचवां दिन शांतिपूर्ण रहा. बिहार पुलिस मुख्यालय को कहीं से कोई घटना या हंगामे की सूचना अब तक नहीं मिली. हालांकि सूबे के 15 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर 19 जून तक लगे प्रतिबंध को एहतियातन 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 20 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोक लगा दी गयी है.

पुलिस ने किया 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार, अलर्ट जारी

बिहार के समस्तीपुर जिले में अग्निपथ के विरोध में बवाल करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर और भोजपुर में अलर्ट जारी है.

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद

अग्निपथ योजना का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों के बिहार बंद बुलाए जाने के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

भारत बंद के कारण अलर्ट पर बिहार पुलिस, इंटरनेट सेवा बंद

अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है. बिहार पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही बिहार में सभी बड़े सैन्य कोचिंग संस्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.

आज रेलवे स्टेशन पर ड्रोन से रखी जायेगी नजर

केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को विभिन्न माध्यमों से बिहार बंद की मिल रही सूचनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जिलों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया है. आज रेलवे स्टेशनों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी.

Exit mobile version