19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के औरंगाबाद में राहुल गांधी की रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल

बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार को राहुल गांधी की जनसभा हो रही है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. औरंगाबाद के गांधी मैदान में रैली होगी. जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम.

Rahul Gandhi Yatra : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक पखवारे के बाद गुरुवार को फिर बिहार पहुंच रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में उनका औरंगाबाद में जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित हैं. इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल होंगे. वहां से सासाराम और कैमूर होते हुए शुक्रवार को राहुल गांधी उत्तर प्रदेश निकल जायेंगे.

तेजस्वी यादव और माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी रहेंगे

बिहार में राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा का यह दूसरा चरण है. पहले चरण में राहुल 29 से 31 जनवरी तक सीमांचल के चार जिलों (किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार) की यात्रा कर चुके हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य से भी कांग्रेस ने मंच साझा करने का आग्रह किया है. महागठबंधन के तमाम विधायकों को आमंत्रित किया गया है.

राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से आएंगे

राहुल गांधी को दूसरे चरण की यात्रा में झारखंड से होते हुए बिहार आना था. राज्यसभा के लिए सोनिया गांधी के नामांकन के कारण उनके कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन कर दिया गया. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल दिल्ली से गया हवाईअड्डा आयेंगे और वहां से औरंगाबाद तक हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. उससे आगे की उनकी यात्रा पूर्व निर्धारित काफिले के साथ आगे बढ़ेगी. पहले औरंगाबाद में रोड-शो भी होना था, जो स्थगित हो गया है. अब वहां के गांधी मैदान में जनसभा होगी. जनसभा में राहुल के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे का भी संबोधन होगा.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे बिहार, औरंगाबाद की रैली में खरगे भी रहेंगे साथ
राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम..

राहुल गांधी गुरुवार की दोपहर औरंगाबाद के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. एक से डेढ़ बजे के बीच वे गया एयरपोर्ट से गांधी मैदान पहुंचेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया था कि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे गांधी मैदान पहुंचेंगे. सड़क मार्ग का भी विकल्प रखा गया है. रैली की सफलता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखायी है. हालांकि, बुधवार को भी पूरे दिन बारिश होती रही और मौसम भी खराब है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मायूसी साफ तौर पर दिखा. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया है कि तय समय पर रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

गांधी मैदान का जायजा लिया

इधर, पूर्व राज्यपाल और औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार ने जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान का जायजा लिया. पूर्व राज्यपाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है. गांधी मैदान से राहुल जी का संबोधन पूरे देश में जायेगा. तमाम कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. औरंगाबाद के साथ-साथ अन्य जिलों के भी हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

तेजस्वी केआगमन को लेकर राजद ने की तैयारी

इधरपूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के स्वागत की तैयारी राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी कर ली गयी है. औरंगाबाद की जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर भखरुआं, दाउदनगर व अन्य स्थानों पर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के स्वागत भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजद झुग्गी झोपड़ी स्वच्छकार श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का आगमन गुरुवार को हो रहा है. वे पटना से दाउदनगर, ओबरा, औरंगाबाद होते हुए सासाराम जायेंगे. इसी क्रम में उनका भव्य स्वागत की तैयारी राजद नेताओं द्वारा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें