Bharat Jodo Yatra के पांचवें दिन बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अपनी 22.8 किमी की यात्रा की पूरी कर सोमवार को भागलपुर शहर में प्रवेश कर गया. हबीबपुर से सुबह 9.30 बजे शुरू हुई यात्रा विक्रमशिला सेतु के पास दोपहर 1.30 बजे पहुंचा. शहर में चार घंटे तक यात्रा में शामिल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी समेत शहर के आमलोग शामिल हुए. कांग्रेसियों ने हबीबपुर मौलानाचक स्थित खानकाह-ए-शाहबाजिया, कोतवाली चौक स्थित कूपेश्वरनाथ महादेव मंदिर, भगत सिंह चौक, घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक होकर जीरोमाइल स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचा.
नेहरू और पटेल ने रखा देश का आधार: डॉ अखिलेश
कचहरी चौक स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह देश नेहरू जी, सरदार पटेल, बाबा साहेब एवं अन्य नेताओं द्वारा तैयार संविधान के आधार पर चलेगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नागपुर अवस्थित मुख्यालय से नहीं. कांग्रेस सदैव गरीबों के साथ खड़ी होने वाली पार्टी है. यह सभी जातियों और समुदायों के साथ ताल्लुक रखती है, चाहे वह अगड़ी जाति से हों या पिछड़ी जाति या फिर अल्पसंख्यक समाज से. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगी ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. हम उनके हर दुख दर्द को समझकर दूर करना चाहते हैं. कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी है और अंत तक उनकी सेवा करती करेगी.
एकता और अखंडता को मजबूत करेगी यात्रा: भक्त चरण दास
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि देश की एकता व अखंडता काे मजबूत करने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकली है. राहुल गांधी लोगों के दिलों से जुड़े हैं. ऐसा नेता आजतक पैदा नहीं हुआ इस देश में. पुराने जमाने में ही ऐसा नेता होते रहे. आज भारतीय जनता पार्टी लोगों के इमोशन को बहकाकर चुनाव जीत रही है. हर जाति, धर्म, गरीब, अमीर, किसान व मजदूरों को जोड़ रहे हैं. बिहार विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल के नेता व भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर जिला में भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल रही है.
‘देश की एकता, संविधान व लोकतंत्र को बचाने को निकाली यात्रा’
भक्त चरण दास ने कहा कि देश की एकता, संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए यह यात्रा निकली है. भागलपुर शहर के लोगों ने यात्रा में शामिल हुए लोगों का अभिवादन कर रही है. डेढ़ माह तक यात्रा चलेगी. यात्रा खत्म होते-होते पूरे बिहार में भाजपा का शेष बचा जनसमर्थन पूरी तरह खत्म हो जायेगा. अगले चुनाव में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी. यात्रा में पशुपालन मंत्री अफाक आलम, विधायक डाॅ शकील अहमद खान, विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, भागलपुर जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, कांग्रेस नेता मनोज सिंह, कपिलदेव यादव, प्रवीण कुशवाहा, आनन्द माधव व अमित आनंद समेत सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए.
https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo