17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भारत जोड़ो यात्रा पर क्यों निकली कांग्रेस? भागलपुर पहुंची पदयात्रा तो कद्दावर नेताओं ने बताया, जानिये

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बिहार में भागलपुर पहुंच चुकी है. रविवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस किया और यात्रा की वजह को बताया. साथ ही भाजपा पर भी कांग्रेस नेताओं ने तीखे हमले किये. जानिये क्या बोले...

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बिहार में भागलपुर प्रवेश कर चुकी है. शनिवार शाम को यात्रा बांका जिले से भागलपुर की सीमा में प्रवेश की. इस दौरान भागलपुर जिले में कांगेस पार्टी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर रविवार को शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता की गयी. इस दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेताओं ने बताया कि इस यात्रा की आज जरूरत क्यों पड़ गयी. वहीं भाजपा पर तीखे हमले भी किये.

बिहार प्रभारी भक्त चरण दास बोले..

प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि सत्ता में बैठने के लिए भाजपा देश में धार्मिक और जाति उन्माद की राजनीति करती आ रही है. सरकार देश में फैले बेरोजगारी और मंहगाई को कम करने के लिए कुछ नहीं, सिर्फ सत्ता पाने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 70 साल में देश में उद्योग धंधे लगाया है उसे सरकार खत्म कर रही है. कृषि संपदा पर पूंजीपतियों की नजर है.

भारत जोड़ो यात्रा पर बोले प्रभारी

बिहार प्रभारी बोले कि देश में 85 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं उसे भी सरकार पूंजीपतियों को देना चाहती है. आदिवासियों के पेड़-पौधे पर भी सरकार की नजर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार व्यक्ति के बोलने की आजादी,संसद में बोलने की आजादी पर पाबंदी लगा रही है. इसी को बचाने के लिए राहुल गांधी पूर देश में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा में देश का हर नागरिक अपने आप जुड़ रहा है.

Also Read: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा: बांका से भागलपुर में प्रवेश किये कांग्रेसी, 3 दिनों तक जिले का रूट मैप जानिये

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले..

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिहार चेप्टर की यात्रा मंदार पर्वत से पांच जनवरी को शुरू हुई है. पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे के द्वारा किसी प्रांतीय यात्रा को हरी झंडी दिखाना हमारे लिए बड़ी बात है. भागलपुर जिले में 50 किलो मीटर से अधिक यात्रा हो चुकी है. हमारे माननीय नेता राहुल गांधी ने सात सितंबर को भारत जोड़ो पदयात्रा का प्रारंभ किया था. इस यात्रा में लोग स्वत: जुड़ रहे हैं. जिस ओर से यह यात्रा जहां से गुजरती है वहां के किसान भाई, मां-बहने, स्कूली बच्चों का साथ मिला.

भारत जोड़ो पदयात्रा पर बोले प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की यह यात्रा पूरे देश में सबसे ज्यादा सफल होगा. कहा कि यह यात्रा देश में घृणा की राजनीति से बचाने, लोकतंत्र को बचाने और देश की परंपरा को बचाने के लिए किया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहती है.

भारत जोड़ो पदयात्रा पर बोले अजीत शर्मा

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी विधायक दल के नेता सह भागलपुर विधानसभा के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो पदयात्रा से जन-जन में उत्साह है. देश का हर व्यक्ति इस यात्रा में अपने आप जुड़ रहा है. हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा से देश में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा को एक भी सीट नहीं जीतने दिया जायेगा.

प्रेस वार्ता में ये रहे शामिल

प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रवेज जमाल,मुज्जफरपुर के पार्टी विधायक विजेंद्र चौधरी, वृजेश पांडे, प्रवीण सिंह कुशवाहा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी यादव सहित पार्टी के प्रदेश के पदाधिकारी व जिला के पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें