बिहार में भारत जोड़ो यात्रा: भागलपुर में आज प्रवेश करेंगे कांग्रेसी, जानिये किन मार्गों से होकर खगड़िया जाएंगे
बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) बांका के मंदार से शुरू होकर अब तीसरे दिन शनिवार को भागलपुर में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा शाहकुंड से हबीबपुर होते हुए तिलकामांझी और फिर आगे तक जाएगी. जानिये पूरा कार्यक्रम...
बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का शुभारंभ बांका के मंदार से हुआ. दूसरे दिन करीब 19 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद अब शनिवार को तीसरे दिन की यात्रा भी शुरू हो गयी है. भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन बांका के सार्वजनिक इंटर कॉलेज से निकलकर भागलपुर सीमा में प्रवेश कर जायेगी. तीसरे दिन की यह यात्रा 21 किलोमीटर की है.
आज भागलपुर में प्रवेश करेगी यात्रा
तीसरे दिन सार्वजनिक इंटर कॉलेज से यह यात्रा सुबह शुरू हो गयी. जिसके बाद इंगलिश मोड़ के समीप एक सभा का आयोजन रखा गया. इसके बाद खेमीचक अमरपुर स्थित बीडी एकादमी में टी ब्रेक के बाद अमरपुर चौक पर सभा होना है. फिर डुमरामा होते हुए भागलपुर सीमा में ये यात्रा प्रवेश कर जायेगी. कुल्हड़िया के समीप संत पथिक स्कूल में भारत जोड़ो यात्रा का ध्वज भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपी जायेगी.
भागलपुर के शाहकुंड से हबीबपुर तक का कार्यक्रम..
भागलपुर के शाहकुंड में ये यात्रा प्रवेश करेगी. रविवार को सुबह 8 बजे यहां से यात्रा शुरू होगी. रतनगंज होते हुए यात्रा सलेमपुर मोड़ पहुंचेगी. कजरैली बाजार होते हुए सैदपुर से सिमरिया चौक तक यात्रा जाएगी. फिर दाउदवाट होकर हबीबपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल के आवास तक सब जाएंगे.
Also Read: बिहार में जातीय जनगणना सीएम नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक? जानिये RJD- JDU को क्या मिल सकता है लाभ…
हबीबपुर से आगे का कार्यक्रम
9 जनवरी को सभी हबीबपुर चौक से पंखा टोली, गुड़हट्टा चौक, उल्टा पुल, स्टेशन चौक होते हुए शहबाज भागलपुर की मजार तक जाएंगे और चारदपोशी करेंगे. वहां से कोतवाली चौक, खलीफाबाग होकर घंटाघर यात्रा पहुंचेगी जहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. इसके बाद कचहरी चौक तक यात्रा पहुंचेगी जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. यात्रा यहां से तिलकामांझी चौंक पहुंचेगी.
तेतरी चौक से खगड़िया तक का कार्यक्रम
10 जनवरी की शाम तेतरी चौक से यात्रा शुरू होगी और तुलसीपुर, जमुनिया होते हुए तेलघी, गौरीपुर पहुंचेगी जहां सत्यदेव कॉलेज में सब रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार की सुबह यहां से वभनगामा, बिहपुर रेलवे स्टेशन होते हुए यात्रा स्वराज आश्रम पहुंचेगी. फिर जयरामपुर, नन्हकार होते हुए भवनपुरा में दुर्गा स्थान यात्रा पहुंचेगी जहां दुर्गा स्थान में पूजा पाठ कर यात्रा खगड़िया के लिए आगे बढ़ेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan