‍Bharat Jodo Yatra का बिहार में तीसरा चरण आज से होगा शुरू, सीतामढ़ी में जुटेंगे पार्टी के बड़े नेता

‍Bharat Jodo Yatra का बिहार में तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. बिहार प्रदेश कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा चरण आज सीतामढ़ी से प्रारंभ होगा. तीसरे चरण में कांग्रेस नेता लगातार आठ दिनों तक यात्रा पर रहेंगे. यात्रा का विराम हाजीपुर के बाद पटना में होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 10:22 AM

‍Bharat Jodo Yatra का बिहार में तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. बिहार प्रदेश कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा चरण आज सीतामढ़ी से प्रारंभ होगा. तीसरे चरण में कांग्रेस नेता लगातार आठ दिनों तक यात्रा पर रहेंगे. यात्रा का विराम हाजीपुर के बाद पटना में होगा. पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, सेवादल, युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ सहित राष्ट्रीय व प्रदेश सहित जिलों से बड़ी संख्या में नेतागण और सभी प्रकोष्ठों के कांग्रेसजन शामिल होंगे.

यात्रा का आरंभ ललित आश्रम कांग्रेस भवन में झंडोत्तोलन के बाद आरंभ होगा. शनिवार को ही यात्रा शिवहर पहुंचेगी. पांच को मोतिहारी पहुंचने के बाद मोतिहारी जिले में तीन दिन यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. सात फरवरी को साहेबगंज बार्डर पर राष्ट्रीय ध्वज का आदान प्रदान किया जायेगा और यात्रा दिनभर साहेबगंज में रहेगी और यहीं रात्रि विश्राम भी करेगी. आठ फरवरी को साहेबगंज में झंडोत्तोलन करने के बाद यहां से देवरिया बाजार होते हुए मानिकपुर में दोपहर का भोजन व विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यहीं से आठ फरवरी को ही यात्रा वैशाली पहुंचेगी और महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करेगी. तीनपुलवा चौक पर सभा भी होगी. वैशाली में ही एबीएस काॅलेज लालगंज में रात्रि विश्राम भी किया जायेगा.

नौ फरवरी को वैशाली से यात्रा वापस शुरू होगी और चंद्रालय से हाजीपुर में प्रवेश कर जायेगी. यहां रात्रि विश्राम के बाद 10 फरवरी को हाजीपुर से अगमकुआं, पटना सिटी होते हुए पटना साहिब में गुरुद्वारा दर्शन करने के बाद पटना साहिब से गायघाट, अशोक राजपथ होते हुए भगत सिंह की मूर्ति व बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा का तीसरा चरण पूरा हो जायेगा. आखिरी दिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होगें.

Next Article

Exit mobile version