18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पांच जनवरी से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, वैक्सीन लेने वाले कांग्रेसी ही होंगे शामिल

भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पहले दिन शामिल होकर यात्रा को हरी झंडी दिखाना है. इसके बाद पटना में आयोजित सभा में प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी को आमंत्रित किया जाना है और बोधगया में यात्रा की समाप्ति पर पार्टी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी को आमंत्रित करना है.

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता तैयारी में जुट गए है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अलग-अलग अवसरों पर आएंगे. कोरोना के नये वैरिएंट के बीच कांग्रेस की बिहार में यह यात्रा पांच जनवरी से आरंभ हो रही है. इसे देखते हुए पार्टी वैक्सीन डोज लेने वालों को ही यात्रा में शामिल होने का निर्देश जारी करेगी. साथ ही यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को सुरक्षा के लिहाजे से किसी प्रकार का लक्षण होने पर उसे कोरोना की जांच करा लेने का परामर्श देगी.

बांका से शुरू होगी यात्रा 

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक अवधेश कुमार सिंह ने बताया अभी तक पूरी यात्रा का रूट चार्ट तैयार नहीं हो पाया है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से परामर्श के बाद जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार कर लिया जायेगा. अभी तक बांका के मंदार से लेकर भागलपुर तक ही रूट चार्ट तैयार हुआ है. इसमें दो रात्रि विश्राम बांका जिले में अलग-अलग स्थानों पर किया जायेगा. इसके बाद की यात्रा में एक रात्रि विश्राम भागलपुर शहर के पहले निर्धारित किया गया है.

मल्लिकार्जुन खरगे यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पहले दिन शामिल होकर यात्रा को हरी झंडी दिखाना है. इसके बाद पटना में आयोजित सभा में प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी को आमंत्रित किया जाना है और बोधगया में यात्रा की समाप्ति पर पार्टी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी को आमंत्रित करना है. ऐसे में सभी को ध्यान में रखते हुए रूट चार्ट तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए हर जिले से पांच कांग्रेस जनों की सूची मांगी गयी है. जिलों से आने वाले शत प्रतिशत यात्री वैक्सीन लेकर ही यात्रा में शामिल होंगे.

Also Read: राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद ने किया तीखा हमला, पूछा- भारत जोड़ो यात्रा में आप देश से कितना जुड़े

प्रमंडलीय प्रभारी व जिला पर्यवेक्षकों की तैनाती

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पांच जनवरी, 2023 को बांका से शुरू हो रहे भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को लेकर राज्य के सभी प्रमंडलों में प्रमंडलीय प्रभारी और जिला पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत बिहार में प्रस्तावित 1200 किमी की यात्रा बांका से बोधगया तक होगी. इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बांका से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें