जमुई के भीम ने 70 साल की उम्र में लिया विश्व रिकॉर्ड बनाने का संकल्प, 105 घंटे चलाएंगे साइकिल

70 साल के भीम पिछले करीब पांच दशक से लगातार साइकिल की सवारी कर रहे हैं. इनका दावा है कि उन्होंने अपने जीवन में सबसे अधिक 122 घंटे और 17 मिनट तक लगातार साइकिल चलायी है. अब भीम सोमवार (तीन अप्रैल) से गिद्धौर स्थित मां दुर्गा परिसर मंदिर में 105 घंटे लगातार साइकिल चलायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 4:28 AM
an image

गुलशन कश्यप, जमुई. साइकिल के प्रति एक 70 वर्षीय शख्स की इतनी दीवानगी है कि उसने अपने पूरे जीवन में कभी दूसरे वाहन पर पैर नहीं रखा. इतना ही नहीं उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी यह दीवानगी कम नहीं हुई. अब वे सबसे अधिक समय तक लगातार साइकिल चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. यह कहानी है जमुई के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मौरा गांव के रहनेवाले 70 वर्षीय भीम प्रसाद मेहता की, जो सोमवार (तीन अप्रैल) से गिद्धौर स्थित मां दुर्गा परिसर मंदिर में 105 घंटे लगातार साइकिल चलायेंगे.

फिल्म देख शुरू हुई दीवानगी

भीम मेहता जब 18 साल के थे तब देवघर के सिनेमा हॉल में उन्होंने हिंदी फिल्म शोर देखी थी. इसमें एक्टर मनोज कुमार को साइकिल चलाते देख भीम ने उसे अपनी रियल लाइफ में उतार लिया. 18 साल की उम्र से ही उन्होंने अपना पूरा जीवन साइकिल को समर्पित कर दिया. भीम मेहता के बारे में लोग बताते हैं कि उन्हें लंबी दूरी में भी कहीं आना जाना होता है तो वो केवल साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं.

भीम पिछले करीब पांच दशक से लगातार साइकिल की सवारी कर रहे हैं. इनका दावा है कि उन्होंने अपने जीवन में सबसे अधिक 122 घंटे और 17 मिनट तक लगातार साइकिल चलायी है. हालांकि आर्थिक संसाधन इतना नहीं है कि वह कैमरा लगाकर यह सब रिकॉर्ड कर सकें या अन्य संसाधन के जरिए वह ख्याति प्राप्त कर सके. परंतु कई सारे प्रशस्ति पत्र उनके पास मौजूद हैं.

Also Read: रोहतास के पेड़ वाले बाबा को जहां मिली खाली जमीन लगा दिये पौधे, अब तक लगा चुके हैं एक लाख से अधिक पौधे
तीन दिन पहले से छोड़ देते हैं भोजन

भीम ने बताया कि वह जब भी 100 से अधिक घंटे तक लगातार साइकिल चलाने का आयोजन करते हैं तब वह तीन दिन पहले से भोजन लेना बंद कर देते हैं. जो नित्य क्रिया करना होता है वह साइकिल चलाते हुए ही करते हैं. भीम प्रसाद मेहता मूलतः बांका के रहनेवाले हैं, लेकिन ससुराल में सास-ससुर के बाद किसी के नहीं होने के कारण वह यहीं बस गये. भीम उम्र के इस पड़ाव में जिस प्रकार साइकिल के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं वह युवाओं के लिए भी आदर्श बन गये हैं. उनके इस आयोजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है तथा हर कोई की दाद दे रहा है. लगातार साइकिल चलाने को लेकर कई सारे विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं और भीम की भी कोशिश है कि वह मरने से पहले लगातार सबसे लंबे समय तक साइकिल चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लें.

Exit mobile version