Loading election data...

बर्थ डे पार्टी में पहुंची नर्तकी और संचालक को मारी गोली, पुलिस के अनुसार हर्ष फायरिंग में हुई घटना,2 घायल

आरा में नर्तकी और संचालक को गोली मारने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार बर्थ डे पार्टी के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान ये घटना हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बीडीसी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 7:58 PM

आरा. जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में नाच संचालक और नर्तकी को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बर्थ डे पार्टी कार्यक्रम में नर्तकी गई थी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

नर्तकी और संचालक को मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब तीन बजे जनई पर बर्थडे पार्टी से अपने घर लौट रहे नाच संचालक और नर्तकी को हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मार दी. डांसर और मालिक सह गायक मुकेश कुमार को पैर में गोली लगी है. वहीं, पुलिस के अनुसार सलेमपुर गांव स्थित बीडीसी के घर पर ही बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी व डांसर को गोली लगी है.

बर्थ डे पार्टी में कराया गया था कार्यक्रम

मंगलवार की शाम को नाच मालिक मुकेश डांसरों को लेकर अहपुरा पंचायत के सलेमपुर गांव निवासी बीडीसी के बर्थ डे पार्टी में गया हुआ था. वहां हथियार लेकर नाच देख रहे युवकों व नर्तकी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद बर्थ डे पार्टी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे नाच पार्टी को घेर कर जनई के समीप संदेश-सलेमपुर मार्ग पर गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि डांसर नीनू कुमारी मूल रूप से ओड़िशा राज्य की रहनेवाली है. जबकि वर्तमान में बेहरा गांव में रहती है. नाच मालिक मुकेश कुमार पटना जिला धनरूआ थाना क्षेत्र के बरहानपुर गांव का रहनेवाला है.

इस मामले में पांच गिरफ्तार

जख्मी मुकेश के अनुसार बर्थ डे पार्टी समाप्त होने के बाद लौट रहे थे, तो रास्ते में बदमाशों ने गोली मार दी थी. उसने बताया कि एक ने नर्तकी को रोका और बोला की तुम मुझे नहीं पहचानते, ज्यादा स्मार्ट बनाती हो, इसके बाद गोली मार दी. वहीं, इस संबंध में एसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि गायक व नर्तकी के बीच रास्ते में भेजकर गोली नहीं मारी गयी थी, बल्कि बीडीसी के घर पर हुई हर्ष फायरिंग में दोनों को गोली लगी है. वहीं, अभी तक बीडीसी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version