Bhojpur crime: चोरों ने दुकान से उड़ाए लाखों की ज्वेलरी और नकदी, सटर तोड़ दिया घटना को अंजाम

भोजपुर जिले से एक चोरी की घटना सामने आई है. चरपोखरी थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी उड़ा ले गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह में दुकान मालिक को दिए. इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2022 3:53 PM
an image

भोजपुर. जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद है. इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चरपोखरी थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान से लाखों की ज्वेलरी गायब कर दिया है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

लाखों रुपये की ज्वेलरी की चोरी

मामला जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार के बबुआन मार्केट का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यहां स्थित एक ज्वेलरी दुकान का सटर तोड़ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लाखों रुपये के ज्वेलरी चुराकर भाग गए. चोरों ने घटना को अंजाम देकर सीसीटीवी भी तोड़ दिया.

चोरों ने सीसीटीवी को भी तोड़ा

पीड़ित दुकानदार संतोष सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा मेरे दुकान का सटर टूटा देख सूचना दी. जिसके बाद मैं दुकान पहुँचा तो देखा कि दुकान में रखा सभी ज्वेलरी व नकदी चोर चुरा कर भाग गए हैं. वहीं, मार्केट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगा सीसीटीवी कैमरा को लंबे डंडे से तोड़ दिया गया है.जिससे चोरी की घटना कैमरे में कैद न हो सके.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल हो गया है. लोग इस चोरी की घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस चोरी की इस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.

Exit mobile version