18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने कराया था आरा में पूर्व वार्ड पार्षद पिता का मर्डर, भोजपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

इस घटना का मुख्य कारण त्रिभुवन सिंह की पत्नी का अभियुक्त मुन्ना चौधरी के बीच अवैध संबंध था. इसी को लेकर उसका लगातार आना जाना था और बेटे कुश के साथ उसके पिता के संबंध अच्छे नहीं थे. बाप-बेटे आपस में शराब पीने और अन्य चीजों के लिए मारपीट करते थे.

आरा. भोजपुर पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या के 24 घंटे के भीतर ही रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. वैसे दोनों शूटर अभी भी फरार हैं. शुक्रवार की सुबह कोईलवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्टैंड के पास कोईलवर वार्ड नंबर एक के मिल्की मिश्रपुरा निवासी 45 वर्षीय त्रिभुवन सिंह को बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने मृत वार्ड पार्षद के बेटे और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि बेटे ने ही अपने पिता की हत्या करवाई है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इस कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी आरा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या कांड में संलिप्त मृतक के बेटे कुश कुमार और मुन्ना चौधरी को छापामारी कर दोनों को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से गठित टीम के द्वारा पूछताछ की गई दोनों अभियुक्तों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है.

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार की संलिप्तता

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के बाद गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अनुसंधान शुरू की. फुटेज में तो जो तस्वीर सामने आई थी. उसके अनुसार फुटेज में जो दिख रहा है उसको 24 घंटे के अंदर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना में अपनी संयुक्त संलिप्तता स्वीकार की है. इस घटना का मुख्य कारण त्रिभुवन सिंह की पत्नी का अभियुक्त मुन्ना चौधरी के बीच अवैध संबंध था. इसी को लेकर उसका लगातार आना जाना था और बेटे कुश के साथ उसके पिता के संबंध अच्छे नहीं थे. बाप-बेटे आपस में शराब पीने और अन्य चीजों के लिए मारपीट करते थे.

शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

एसपी ने आगे बताया कि कई वजह से इस एक कांड में षड्यंत्र रचा गया. वहीं, घटना में दो अन्य की पहचान की जा चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. घटना में पत्नी की संलिप्तता की जांच की जा रही है अगर वो दोषी पाई गई तो उसे भी जेल भेजा जाएगा. इस घटना में सुपारी देकर हत्या कराई गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का प्रेमी अपनी पत्नी के हत्याकांड में जेल में रह चुका है. उसने अपनी पत्नी की हत्या 2014 में कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें