बेलगाम ट्रक ने किशोर को रौंदा

रोष. घटना के बाद लोगों ने किया हंगामा आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा आक्रोशित लोगों ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त ब्रह्मपुर : तेज रफ्तार का कहर सोमवार को देखने को मिला. आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बेलगाम ट्रक ने एक किशोर को रौंद डाला. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 3:45 AM

रोष. घटना के बाद लोगों ने किया हंगामा

आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
आक्रोशित लोगों ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त
ब्रह्मपुर : तेज रफ्तार का कहर सोमवार को देखने को मिला. आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बेलगाम ट्रक ने एक किशोर को रौंद डाला. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिये. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के योगिया गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा का पुत्र प्रकाश मिश्रा सोमवार को सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने ब्रह्मपुर चौरस्ता के समीप रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये, जिससे कुछ देर के लिए यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. आक्रोशित भीड़ चालक को अपने कब्जे में लेना चाहती थी. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हालांकि पुलिस ने विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने के पहले ही भीड़ को कब्जे में कर किसी तरह से सड़क से हटाया. इस संबंध में ब्रह्मपुर प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि चालक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version